महाराष्ट्र में कोरोना के 925 नये मामले, 41 मरीजों की मौत

राज्य में बीते 24 घंटे में 945 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,65,893 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 12,290 हो गयी है
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोविड -19  (Covid-19) के 925 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,22,345 हो गयी जबकि 41 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,576 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी. वक्तव्य के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 945 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,65,893 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 12,290 हो गयी है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.64 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,37,47,431 नमूनों की कोविड संक्रमण (Covid -19 infection) जांच की गयी है, जिनमें से 1,16,799 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी.  महाराष्ट्र के 12 जिलों तथा नौ नगर पालिकाओं में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया.

महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 461 नए मामले सामने आए जबकि 15 रोगियों की मौत हुई. पुणे क्षेत्र में सर्वाधिक 16 रोगियों की मौत हुई.

महाराष्ट्र : सिनेमाहॉल और नाट्यगृहों में रौनक, शनिवार से कार्यक्रमों की इजाजत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election: RK Puram में PM Modi का विपक्ष पर वार: 'AAP दा' सरकार के नेता उसे छोड़कर जा रहे हैं'
Topics mentioned in this article