रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर में घुसे चोर, AC चलाकर सुस्ताए, मैगी खाई, माल लेकर निकल गए... पुलिस ने ऐसे दबोचा

चोरी की यह अजीबोगरीब वारदात बीते दिनों लखनऊ में हुई. रिटायर्ड बैंक कर्मी इलाज के लिए दिल्ली गए थे. घर खाली देखकर चोरों ने पहले रेकी की, फिर अंदर घुस गए और मैगी पार्टी की. पुलिस ने दबिश डालकर सरगना समेत सात चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

रिटायर्ड बैंक कर्मी का घर खाली था. मौका देखकर शातिर चोरों का गैंग अंदर घुस गया. सामान चुराया. भूख लगी तो मैगी बनाकर पार्टी की. एसी चलाकर आराम से सुस्ताए और फिर पूरे घर पर हाथ साफ करके निकल गए. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी से चोरों के गैंग की पहचान कर ली. जब वो लोग चोरी का सामान आपस में बांट रहे थे, तभी पुलिस ने दबिश डाल दी. जवाबी फायरिंग में चोरों का सरगना घायल हो गया. बाकी सात चोर भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

चोरी की यह अजीबोगरीब वारदात बीते दिनों लखनऊ में सामने आई. रिटायर्ड बैंक कर्मी राजधानी के गाजीपुर थाने के इंदिरा नगर इलाके में रहते हैं. वह अपने इलाज के लिए दिल्ली अपने बेटों के पास गए थे. पुलिस के मुताबिक, घर को खाली देखकर चोरों ने पहले उसकी रेकी की. उसके बाद चोरी करने की नीयत से घर में घुस गए. 

रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर में अंदर घुसने के बाद चोरों के गैंग ने लूटपाट की. जो सामान हाथ लगा, उठा लिया. इस दौरान भूख लगने पर मैगी पार्टी की. घर में लगा एसी चलाया. आराम से सुस्ताने लगे. जब मन भर गया तो पूरे घर को तितर-बितर कर दिया. घर में रखे सामान को लेकर आराम से निकल गए. 

घर वालों को चोरी का पता चला तो थाने में जाकर लिखित शिकायत दी. मुकदमा दर्ज हो गया. पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इससे शातिर चोर गैंग की पहचान हो गई. लखनऊ पुलिस ने चोरों के ठिकाने का पता लगाने के लिए मुखबिरों का जाल फैलाया.

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार तड़के पता चला कि एक जगह पर शातिर चोर गैंग का सरगना बाकी साथियों के साथ चोरी का माल बांट रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस दबिश देने पहुंची. पुलिस को देखकर पूरा गैंग बौखला गया और भागने की कोशिश की. 

पुलिस ने बताया कि जब चोरों को पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा तो गैंग के सरगना ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. उसके बाद जवाबी फायर में सरगना घायल हो गया. पुलिस ने घायल सरगना सहित गैंग के बाकी सात बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozer Action: चश्मा बनाते आंखों का डाक्टर कैसे बना तौकीर रजा का खास सहयोगी नफीस खान
Topics mentioned in this article