जम्‍मू-कश्‍मीर: एनकाउंटर में शीर्ष आतंकी कमांडर को घेरा गया, एक अन्‍य ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के बेगपुरा इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों ने एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार सुबह इसकी पुष्टि की. जिले के पंपोर इलाके के शरशाली गांव में एक अलग एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन छेड़ रखा है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के बेगपुरा इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों ने एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार सुबह इसकी पुष्टि की. जिले के पंपोर इलाके के शरशाली गांव में एक अलग एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. भारी गोलीबारी के बीच दोनों एनकाउंटर अभी जारी हैं. सूत्रों के अनुसार, बेगपुरा एकाउंटर में मारा गाया यह आतंकी, शीर्ष कमांडर है और कश्मीर का मोस्ट वांटेड है. यह एनकाउंटर सुबह करीब 9 बजे शुरू हुआ और इसके बाद कश्‍मीर घाटी के सभी 10 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को सस्‍पेंड कर दिया गया.जेएंडके पुलिस ने सुबह 9.07 बजे ट्वीट करके इस ऑपरेशन और शीर्ष कमांडर के घेरे जाने के बारे में जानकारी दी थी.

इसके कुछ मिनट पहले पुलिस ने ट्वीट किया था "एक खास इनपुट पर कल रात बेगपोरा, अवंतीपोरा पर पुलिस ने तीसरा ऑपरेशन छेड़ा है. यह ऑपरेशन अभी जारी है. वरिष्‍ठ अधिकारी कल रात से इस पर नजर बनाए हुए हैं.पंपोर ऑपरेशन मंगलवार रात 11 बजे शुरू हुआ था. टारगेट पर नजर रखते हुए 15 घरों पर खास नजर रखी गई जहां से एक ऑटोमेटिक राइफल बरामद की गई है. सुरक्षाबलों ने शेष आतंकियों को घेर रखा है  

गौरतलब है कि पिछले महीने में कश्मीर घाटी में सेना के अधिकारियों सहित देश के कम से कम 22 सुरक्षा बलों के सदस्य मारे गए हैं. रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मुठभेड़ के दौरान कार्रवाई में मारे गए एक कर्नल और एक मेजर सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे. सोमवार को उसी इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम पर हमला हुआ था जिसके कारण तीन कर्मियों की मौत हो गई थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में तीन अलग-अलग ऑपरेशन शुरू किए गए हैं, इसके तहत आज सुबह सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: सऊदी अरब ने की आतंकवाद की निंदा | India Pakistan Ceasefire Updates
Topics mentioned in this article