5 महीने बाद कोरोनावायरस के 50 हजार से ज्यादा नए मामले, 13 फीसदी की उछाल, 24 घंटे में 251 मौतें

New COVID-19 Cases: पिछले 24 घंटों में पूरे भारत में 53,476 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,17,87,534 हो गया है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 251 मरीजों की मौत भी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

New COVID-19 Cases in India: पिछले 24 घंटों में देशभर में 251 मरीजों की मौत भी हुई है.

नई दिल्ली:

देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों का आना जारी है. पिछले 24 घंटों में पूरे भारत में 53,476 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,17,87,534 हो गया है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 251 मरीजों की मौत भी हुई है. देश में अब तक कोविड-19 की वजह से 1,60,692  लोगों की मौत हो चुकी है.

पांच महीने बाद कोविड-19 के नए मामले 50 हजार से ज्यादा आए हैं. इससे पहले 23 अक्टूबर, 2020 को देश में कोरोनावायरस के मामले 50 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए थे, तब 54350 मामले सामने आए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 26,490 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक देशभर में इस महामारी से 1 करोड़,12 लाख, 31 हजार, 650 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में फिलहाल ऐक्टिव मरीजों की संख्या 3,95,192   है. केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक अब तक कुल 5,31,45,709 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Covid के बढ़ते मामलों के बीच रंगभरी एकादशी पर वाराणसी में दिखी ऐसी भीड़, देखें Video

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 31855, पंजाब में 2613, केरल में 2456, कर्नाटक में 2298 और छत्तीसगढ़ में 2106 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. ये पांच राज्य नए मामलों में टॉप पर हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का खौफ बरकरार है. 

Covid-19 के 3 तरह के न्यू वेरियंट्स पर पहली बार केंद्र सरकार ने जताई चिंता, 18 राज्य प्रभावित

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 95 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा पंजाब में 39, छत्तीसगढ़ में 29, तमिलनाडु और कर्नाटक में 12-12 मरीजों की मौत हुई है. मौत के मामले में ये पांच राज्य आगे हैं.

वीडियो- कोरोना का नया वेरिएंट कितना खतरनाक? केंद्र ने पहली बार जताई चिंता