India Coronavirus Cases: देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) के 36,604 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 94 लाख 99 हजार 414 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 की वजह से 501 लोगों की मौत भी हुई है. अब तक कोरोना वायरस की वजह से देशभर में कुल 1 लाख 38 हजार 122 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में कोरोना वायरस के कुल ऐक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 28 हजार 644 है.
देश में रिकवरी रेट बढ़कर 94.03% पर पहुंच गया है, जबकि कोरोना से डेथ रेट 1.45 फीसदी दर्ज किया गया है. देश में अभी भी एक्टिव मरीज़ 4.51% हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 3.33% है. पिछले 24 घंटों में 43,062 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. देशभर में अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 89 लाख 32 हजार 647 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा- कोरोना वायरस की वैक्सीन सबके लिए नहीं
देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 10 लाख, 96 हजार, 651 सैंपल की जांच हुई है. अब तक कुल 14 करोड़, 24 लाख, 45 हजार 949 सैंपल की टेस्टिंग देशभर में हुई है.
इधर, दिल्ली के हालात में थोड़े सुधार हुए हैं. मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4006 नए मामले सामने आए जबकि 86 मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट सात प्रतिशत से भी नीचे आ गया. लगातार दूसरे दिन आरटी पीसीआर टेस्ट की संख्या रैपिड एंटीजन टेस्ट से ज्यादा रही. एक्टिव मरीजों की संख्या 30 अक्टूबर के बाद सबसे कम रही. दिल्ली में कोरोना मराीजों का रिकवरी रेट 92.85% है और एक्टिव मरीज़ 5.53% हैं. डेथ रेट 1.61% और पॉजिटिविटी रेट 6.85% है.