India Coronavirus Updates : भारत में 4 दिसंबर यानी शुक्रवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 36,595 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं और इस अवधि में 540 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश मे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 95,71,559 हो चुकी है. वहीं, इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 90 लाख पार हो चुकी है. कोरोना पर लाइव अपडेट्स यहां देखें.
पिछले 24 घंटों में ठीक हुए मरीजों की संख्या 42,916 है, वहीं इस बीमारी से अब तक कुल 90,16,289 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस बीमारी से देश में कुल 1,39,188 मौतें हो चुकी हैं. देश का रिकवरी रेट 94.19% पर, वहीं 1.45% चल रहा है. देश में कुल एक्टिव मरीज़ 4.34% यानी 4,16,082 हैं.
कोरोना का पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 3.12% है. पिछले 24 घंटों में 11,70,102 टेस्ट हुए हैं. वहीं देश में अब तक कुल 14,47,27,749 टेस्ट हो चुके हैं.
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे.
(भाषा से इनपुट)