बीते 8 साल में कितने कश्मीरी पंडितों को घाटी में फिर से बसाया : BJP से केजरीवाल ने पूछा

केजरीवाल ने कहा, 'हम मांग करते हैं कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म से कमाए गए पैसे को कश्मीरी पंडितों के कल्याण पर खर्च किया जाना चाहिए.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर कश्मीरी पंडितों के पलायन पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को सवाल किया कि पार्टी ने उनमें से कितने लोगों को घाटी में फिर से बसाया है.

उन्होंने एक बार फिर सुझाव दिया कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को यूट्यूब पर अपलोड किया जाना चाहिए और इससे अब तक हुई कमाई को कश्मीरी पंडितों के कल्याण पर खर्च किया जाना चाहिए. केजरीवाल ने बीजेपी से पूछा, ''क्या भाजपा ने पिछले 8 वर्षों में एक भी कश्मीरी पंडित परिवार को घाटी में बसाया?''

'उन्होंने आपको क्या दिया?' : हिटलर का जिक्र करते हुए केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना

उन्होंने कहा, ''भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है. हम मांग करते हैं कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड किया जाए. इससे कमाए गए पैसे को कश्मीरी पंडितों के कल्याण पर खर्च किया जाना चाहिए.''

Youtube पर डाल दो, मुफ्त हो जाएगी' : BJP की 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' को टैक्स फ्री करने की मांग पर केजरीवाल

केजरीवाल ने गुरुवार को विधानसभा में पहली बार यह सुझाव दिया था. उन्होंने फिल्म को कर-मुक्त बनाने के कदम की आलोचना की थी और फिल्म निर्माता को सुझाव दिया था कि वह इसे यूट्यूब पर डाल दें ताकि सभी लोग इसे देख सकें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Changur Baba House Demolition: धर्मांतरण मामले को लेकर CM Yogi का आया बड़ा बयान
Topics mentioned in this article