कोरोनाः टीकाकरण के लिए आईएमएफ ने पेश की 50 बिलियन डॉलर की योजना

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष या आईएमएफ ने कहा है कि अगले साल के मध्य तक दुनिया भर में सभी योग्य लोगों को टीका लगाने के लिए लगभग 50 बिलियन डॉलर की आवश्यकता हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आईएमएफ ने दुनियाभर के लोगों के कोरोना टीकाकरण के लिए पेश किया प्रस्ताव। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष या आईएमएफ ने कहा है कि अगले साल के मध्य तक दुनिया भर में सभी योग्य लोगों को टीका लगाने के लिए लगभग 50 बिलियन डॉलर की आवश्यकता हो सकती है. आईएमएफ ने इसके लिए एक निवेश कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा जिससे लगभग 9 ट्रिलियन डॉलर का वैश्विक आर्थिक लाभ हो सकता है. आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ और उनके सहयोगी रुचिर अग्रवाल द्वारा तैयार किए गए इस सुझाव में 2021 तक सभी देशों के 40 प्रतिशत लोगों के टीकाकरण और शेष 60 प्रतिशत का 2022 की पहली छमाही तक टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

केंद्र ने सरकार को कथित तौर पर बदनाम करने वाली टूलकिट पर टैग को लेकर ट्विटर से जताया ऐतराज: सूत्र

एजेंसी ने कहा, "जीवन और आजीविका बचाने के लिए किसी वजह की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए, लेकिन तेजी से महामारी का अंत आर्थिक गतिविधियों में सुधार को बढ़ावा देकर 2025 तक वैश्विक अर्थव्यवस्था में 9 ट्रिलियन डॉलर झोंक सकता है."

Advertisement

आईएमएफ के इस सुझाव में कहा गया है कि इस प्रस्ताव की फंडिंग के साथ ही यह अब तक का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला सार्वजनिक निवेश हो सकता है. हालांकि, इन लाभों को प्राप्त करने की समय सीमा ज्यादा नहीं है और अब कार्रवाई की जरूरत है."

Advertisement

हाईकोर्टों को कोरोना से जुड़े असंभव आदेश पारित करने से बचना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

करीब 50 अरब डॉलर के प्रस्ताव की कुल लागत में अनुदान, राष्ट्रीय सरकार के संसाधन और रियायती वित्तपोषण शामिल होंगे. आईएमएफ ने कहा, "कम से कम 35 बिलियन डॉलर के अनुदान के लिए एक मजबूत आधार है. अच्छी खबर यह है कि G20 सरकारों ने पहले ही 22 अरब डॉलर के अनुदान के अंतर को दूर करने रूपरेखा तैयार कर ली है. लगभग 15 बिलियन डॉलर- राष्ट्रीय सरकारों से आ सकता है, जो संभावित रूप से बहुपक्षीय विकास बैंकों द्वारा बनाई गई COVID-19 फाइनेंस सुविधाओं द्वारा समर्थित है."

Advertisement

Covid-19 के इलाज में इंश्योरेंस कंपनी ने नहीं दिया कैशलेस ट्रीटमेंट, ऐसे करें शिकायत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?
Topics mentioned in this article