Weather News: अगले चार-पांच दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, इन राज्यों में जोर पर रहेगा मॉनसून

9 अगस्त को बंगाल की खाड़ी के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते 9 अगस्त के बाद पूर्वी और मध्य भारत में बारिश की घटनाओं में तेजी आ सकती है. 9 से 12 अगस्त के बीच में ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और विदर्भ में तेज से भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अगले चार-पांच दिनों में देश के अधिकतर राज्यों में होगी अच्छी बारिश. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश के कई राज्यों में मॉनसून अपने जोर पर चल रहा है. 8 अगस्त के बाद से इसके उत्तर में शिफ्ट होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य प्रदेश के दक्षिण में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अरब सागर में मॉनसूनी प्रवाह बना हुआ है, जिसके चलते पश्चिमी तटों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. यह स्थिति 8 अगस्त तक बनी रहेगी. उत्तरी-पश्चिमी भारत में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

अगर बारिश की बात करें तो मौसम विभाग ने बताया है कि गुजरात, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अगले 24 घंटों में तेज से भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, इसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है. गुजरात में गुरुवार को बहुत भारी बारिश का अनुमान है. 

इसके अलावा, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के दक्षिण में आंतरिक और तटीय इलाकों में अगले चार-पांच दिनों में तेज से बहुत तेज बारिश होने की आशंका है. कर्नाटक के तटीय इलाकों  में गुरुवार को भी तेज बारिश का अनुमान है, वहीं तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में 6-8 अगस्त के बीच बारिश की आशंका है. केरल में 6-9 अगस्त के बीच भारी बारिश होने का अनुमान है. 

Advertisement

मौसम विभाग ने बताया कि 9 अगस्त को बंगाल की खाड़ी के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते 9 अगस्त के बाद पूर्वी और मध्य भारत में बारिश की घटनाओं में तेजी आ सकती है. 9 से 12 अगस्त के बीच में ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और विदर्भ में तेज से भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

Advertisement

बता दें कि देश में असम, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे देश बाढ़ का सामना कर रहे हैं, वहीं, महाराष्ट्र में भी लगातार बारिश हो रही है. मुंबई को बारिश के चलते पिछले दो दिनों के लिए अलर्ट पर रखा गया था और इसी के साथ कोलाबा ने बारिश के लिहाज़ से एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. यहां पर अगस्त महीने में एक दिन में जितनी बारिश रिकॉर्ड हुई है, वैसी पिछले 46 सालों में अगस्त के महीने में कभी नहीं हुई. 

Advertisement

Video: मुंबई में बारिश के साथ तूफानी हवा से बढ़ी मुश्किलें

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: नहीं है हथियार, पाकिस्तान ने लगाए झूठ के बाजार | Muqabla | NDTV India