आईआईटी मद्रास ने कोरोना राहत के लिए पूर्व छात्रों से 20 लाख डॉलर इकट्ठा किए

देश में Corona राहत कार्यों में सहयोग के लिए IIT Madras के पूर्व छात्रों से 20 लाख डॉलर से अधिक का दान प्राप्त किया है. संस्थान दान से प्राप्त रकम से खरीदे गए 200 से अधिक ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर पहले ही ग्रेटर चेन्नई निगम को सौंप चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IIT Madras alumni Collected 2 Million dollar For COVID Relief Aid
नई दिल्ली:

आईआईटी मद्रास ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद राहत कार्यों के लिए बड़ा दान अपने पूर्व छात्रों से इकट्ठा किया है. दानराशि से 200 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर भी खरीदे गए हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि देश में Corona राहत कार्यों में सहयोग के लिए संस्थान के भारत और विदेशों में रहने वाले पूर्व छात्रों से 20 लाख डॉलर से अधिक का दान प्राप्त किया है. आईआईटी मद्रास का कहना है कि संस्थान दान से प्राप्त रकम से खरीदे गए 200 से अधिक ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर पहले ही ग्रेटर चेन्नई निगम को सौंप चुका है.

आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. भास्कर राममूर्ति  ने आर्थिक सहायता से खरीदे गए 200 से अधिकऑक्सीजन कन्संट्रेटर (क्षमता 10 लीटर) को 3 जून को चेन्नई कॉरपोरेशन के आयुक्त गगनदीप सिंह बेदी (आईएएस) को प्रदान किए थे. आईआईटी मद्रास के डीन (एसीआर) प्रो महेश पंचगनुला, आईआईटी-एम एलुमनी चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव एन अलामेलु, आईआईटी मद्रास के सीईओ (विकास कार्यालय) कविराज नायर भी इस मौके पर उपस्थित थे.

 आईआईटी एल्युमनी ने तेलंगाना सरकार को भी पांच लीटर क्षमता वाले 200 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर दान किए हैं. वर्ष 2020 में भी संस्थान ने अपने कर्मचारियों व छात्रों के लिए कोविड राहत संबंधी सामग्री की आवश्यकता पूरी करने के लिए 96 लाख रुपये जुटाए थे. आईआईटी मद्रास में डीन (पूर्व छात्र एवं कॉरपोरेट संबंध) महेश पंचगनुला ने कहा कि कोविड राहत राशि जुटाने के लिए आईआईटी मद्रास एलुमनी एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका और आईआईटीएम फाउंडेशन अमेरिका की भी मदद ली गई.

आईआईटी मद्रास के रजिस्ट्रार डॉ. जेन प्रसाद ने हाल ही में चेन्नई कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को 74 बाइपैप यूनिट प्रदान किए थे. आईआईटी मद्रास के पूर्व विद्यार्थियों ने तेलंगाना सरकार को भी भी 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (प्रत्येक की क्षमता 5 लीटर) का योगदान दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट