हरियाणा की सत्ता में कांग्रेस की वापसी हुई तो लागू होगी पुरानी पेंशन व्यवस्था : भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण फिर से लागू किया जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो).
जींद (हरियाणा):

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृस्पतिवार को वादा किया कि अगर पार्टी राज्य की सत्ता में लौटी तो सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था और खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण फिर से लागू किया जाएगा. राज्य की मनोहर लाल खट्टर नीत भाजपा सरकार को भ्रष्ट बताते हुए हुड्डा ने कहा कि उन्हें काम करवाना नहीं बल्कि सिर्फ ‘इवेंट मैनेजमेंट' करना आता है.

राज्य में कांग्रेस की स्थिति और अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के संबंध में हुड्डा ने कहा, ‘‘मुझे और दीपेंद्र हुड्डा को पद का कोई लालच नहीं है, हमारा मुख्य उद्देश्य केवल कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करना है.''

देश-दुनिया के मंच पर भारत का नाम ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों का अपमान करने का आरोप मौजूदा सरकार पर लगाते हुए हुड्डा ने कहा कि सरकारी नौकरियों में उनके लिए तय आरक्षण खत्म कर दिया गया है.

खट्टर सरकार से खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में आरक्षण और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करते हुए हुड्डा ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस सत्ता में लौटी तो राज्य में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी.''

गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत नीत कांग्रेस सरकार और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल नीत कांग्रेस सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की दिशा में कदम उठाए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG
Topics mentioned in this article