अगर BJP चुनाव जीतती है, तो दिल्ली जाम और प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी: दिल्लीवालों से नितिन गडकरी का वादा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘मैं आपको वचन देता हूं. यदि आप दिल्ली सरकार में भाजपा का इंजन लगाएंगे तो हम पांच साल के भीतर दिल्ली को यातायात जाम और वायु प्रदूषण से मुक्त कर देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गडकरी ने आम आदमी पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर दिल्ली में पांच फरवरी को होनेवाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होती है तो पांच साल के भीतर राष्ट्रीय राजधानी यातायात जाम और वायु प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी. गडकरी ने ‘डबल इंजन' सरकार के लाभों पर जोर देते हुए कहा, ‘‘अगर केंद्र में मोदी सरकार और दिल्ली में भाजपा सरकार होगी तो राजधानी की प्रगति बुलेट ट्रेन की तरह 10 गुना तेज हो जाएगी.'' भाजपा के वरिष्ठ नेता ने नांगलोई जाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली को वायु प्रदूषण, यातायात भीड़भाड़ और कचरा प्रबंधन जैसी समस्याओं से मुक्त कराने का वादा किया.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको वचन देता हूं. यदि आप दिल्ली सरकार में भाजपा का इंजन लगाएंगे तो हम पांच साल के भीतर दिल्ली को यातायात जाम और वायु प्रदूषण से मुक्त कर देंगे. मैं यह वादा करता हूं.'' गडकरी ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी के पानी और प्रदूषण संकट को दूर करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, 'जिन लोगों पर आपने भरोसा किया उन्होंने न तो पीने के पानी की परवाह की और न ही यमुना के शुद्धिकरण की बात की.' बता दें दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी.

ये भी पढ़ें-यमुना में जहरीले पानी के मुद्दे पर आज EC जाएंगे केजरीवाल, जानिए, क्‍या कदम उठा सकता है चुनाव आयोग

Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025 Final: उत्सव और क्रिकेट में युद्ध क्यों? | Naqvi पर Action? |Khabron Ki Khabar