अगर भाजपा 2021 में सरकार बनाती है तो 'लव जिहाद' के खिलाफ कड़ी लड़ाई होगी : असम मंत्री

भाजपा के वरिष्ठ नेता और असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो राज्य सरकार ‘लव जिहाद’ के खिलाफ ‘कड़ी लड़ाई’ शुरू करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाजपा के वरिष्ठ नेता और असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा.
गुवाहाटी:

भाजपा के वरिष्ठ नेता और असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो राज्य सरकार ‘लव जिहाद' के खिलाफ ‘कड़ी लड़ाई' शुरू करेगी.

विधानसभा का चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित है. डिब्रूगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा की एक बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘ हमें असम की जमीन पर लव जिहाद के खिलाफ एक नयी और कड़ी लड़ाई शुरू करनी होगी. अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो हम यह निर्णय लेंगे कि अगर कोई भी लड़का धार्मिक पहचान छुपाता है और असम की बेटियों और महिलाओं पर कुछ भी नकारात्मक टिप्पणी करता है तो उसे कड़ी सजा मिले.'' 

उन्होंने कहा, ‘‘लव जिहाद ने असम की बेटियों के लिए पहाड़ जैसी बड़ी समस्या खड़ी की है. कई लड़कियों की तो तलाक की नौबत आ गई क्योंकि उन्हें गलत नाम बताकर लड़कों ने धोखा दिया.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: Ferozepur के सीमावर्ती इलाकों में घर लौट रहे लोगों ने बताए ताजा हालात