अग्निवीर की कर्तव्‍य निभाते हुए गई जान तो परिजनों को मिलेगी एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि : सूत्र 

हाल ही में अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण नाम के एक ऑपरेटर की सियाचिन ग्लेशियर के खतरनाक इलाकों में ड्यूटी के दौरान जान चली गई थी, महाराष्ट्र के रहने वाले लक्ष्मण पहले अग्निवीर हैं जिनका ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

कर्तव्‍य के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निवीरों के परिवारों को सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिलेगी. सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान अपनी जान देने वाले अग्निवीर के निकटतम परिजन को गैर-अंशदायी बीमा के रूप में 48 लाख रुपये और मुआवजे के रूप में 44 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही अग्निवीर द्वारा योगदान की गई सेवा निधि का 30 प्रतिशत और सरकार द्वारा समान योगदान और उस पर ब्याज के साथ यह राशि दी जाएगी. 

सेना के सूत्रों ने बताया कि अपनी ड्यूटी निभाते हुए जान गंवाने वाले अग्निवीर के परिजनों को उसकी मृत्‍यु की तारीख से चार साल की अवधि पूरे होने तक शेष कार्यकाल के लिए भी वेतन (13 लाख से अधिक) मिलेगा. वहीं आर्म्‍ड फोर्सेज बैटल कैजुअल्‍टी फंड से भी 8 लाख रुपये का योगदान किया जाएगा. 

हाल ही में अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण नाम के एक ऑपरेटर की सियाचिन ग्लेशियर के खतरनाक इलाकों में ड्यूटी के दौरान जान चली गई थी, महाराष्ट्र के रहने वाले लक्ष्मण पहले अग्निवीर हैं जिनका ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था. 

भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही कहा है कि अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण ने कर्तव्य निभाते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया. दुख की इस घड़ी में राष्ट्र शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. 

ये भी पढ़ें :

* शहीद अग्निवीर को 'गार्ड ऑफ ऑनर' नहीं? पंजाब में विवाद के बाद सेना ने बताई वजह
* अग्निवीर अमृतपाल की कैसे हुई मौत और क्यों नहीं दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर? सेना ने सबकुछ बताया
* जम्मू कश्मीर: 31 सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अग्निवीरों का पहला बैच हुआ तैयार

Featured Video Of The Day
UP Madarsa Board Act संवैधानिक या असंवैधानिक? Supreme Court का अहम फैसला आज
Topics mentioned in this article