गुजरात में यदि निशाना बनाने के लिए 'आप' नहीं लाई गई होती तो जीत सकती थी कांग्रेस : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को 'प्रॉक्सी' के रूप में नहीं रखा गया होता तो कांग्रेस गुजरात में भी भाजपा को हरा सकती थी

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस को 2024 के आम चुनाव के लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ काम करना चाहिए.
जयपुर:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कोई भी क्षेत्रीय दल देश के लिए दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता और यही बात कांग्रेस पार्टी को दूसरों से अलग बनाती है. राहुल ने हालांकि यह भी कहा कि कांग्रेस को 2024 के आम चुनाव के लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ काम करना चाहिए और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे इस संबंध में एक रणनीति तैयार करेंगे.

उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संगठनात्मक और धनबल के बावजूद, कांग्रेस ने उसके खिलाफ लड़ाई लड़ी और हिमाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव जीता. राहुल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) को 'कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए प्रॉक्सी' के रूप में नहीं रखा गया होता तो कांग्रेस गुजरात में भी भाजपा को हरा सकती थी.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अनेक विपक्षी दलों से अलग हैं. हम उनके साथ काम करते हैं, हम उनकी सराहना करते हैं, हम मानते हैं कि वे महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हम अलग हैं. हम जिस तरीके से अलग हैं वह यह है कि हम एक राष्ट्रीय विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं. हम देश के लिए एक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करते हैं.''

उन्होंने कहा, 'कोई भी क्षेत्रीय दल देश के लिए दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता. वे एक समुदाय के लिए या एक राज्य के लिए दृष्टिकोण (विजन) का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, लेकिन वे देश के लिए एक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते.'

हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा कि भाजपा की सांगठनिक ताकत और धनबल के खिलाफ लड़ने के बावजूद कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल की. उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो गुजरात में अगर आप (आम आदमी पार्टी) को प्रॉक्सी के तौर पर पेश नहीं किया गया होता और कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया होता तो हम शायद भाजपा को हरा देते.''

राहुल गांधी ने कहा कि हालांकि वह भाजपा के सिद्धांतों में विश्वास नहीं करते हैं, ' लेकिन उनमें इस बात को लेकर पूरी तरह स्पष्टता है कि वे कौन हैं.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'जिस दिन कांग्रेस पार्टी इस बात की गहराई को समझ जाएगी कि यह क्या है और इसका क्या मतलब है, वह हर चुनाव जीत जाएगी.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: NCR बंद करें सारी Physical Classes, हमसे पूछे बिना ना हटाएं पाबंदियां : Pollution पर SC सख्त
Topics mentioned in this article