ICMR ने चीन में की गई स्टडी का दिया हवाला, कहा- 'हजार साल में एक बार चमगादड़ से इंसानों में फैलता है कोरोना'

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बुधवार को बताया कि चीन में की गई एक रिसर्च स्टडी में यह पाया गया है कि COVID-19 महामारी की जड़ कोरोनावायरस चमगादड़ में पाए जाने वाले वायरस के वैरिएंट का ही एक बदला हुआ रूप है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आईसीएमआर ने कहा कि चीन में की गई स्टडी बताती है कि चमगादड़ से इंसानों में कोरोना फैलता है.
नई दिल्ली:

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बुधवार को बताया कि चीन में की गई एक रिसर्च स्टडी में यह पाया गया है कि
COVID-19 महामारी की जड़ कोरोनावायरस चमगादड़ में पाए जाने वाले वायरस के वैरिएंट का ही एक बदला हुआ रूप है.    आईसीएमआर ने कहा कि स्टडी बताती है कि यह जानलेवा वायरस सीधा चमगादड़ से लोगों को संक्रमित करता है या फिर पैंगोलिंस के जरिए इंसानों को होता है.

आईसीएमआर के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि चीन में की गई रिसर्च में पाया गया कि कोरोनावायरस पहले चमगादड़ के भीतर विकसित हुआ और उसके बाद इसने इंसानों को संक्रमित किया. उन्होंने कहा कि यह भी संभव है कि पहले यह चमगादड़ से पैंगोलिन में गया हो और फिर इंसानों में पैंगोलिन के जरिए संक्रमित हुआ हो.

उन्होंने कहा कि चमगादड़ों से इंसानों में कोरोनावायरस फैलने की घटना एक हजार सालों में एक बार होती है. हालांकि यह वायरस किसी और जंतु के जरिए हो ऐसा कम ही होता है.दुनियाभर में विशेषज्ञ इस बात पर बंटे हैं कि कोरोनावायर आखिर इंसानों तक कैसे संक्रमित हुआ. 

Advertisement

कई वैज्ञानिकों ने इस बात को नकार दिया है कि यह वायरस  2019 के आखिर में चीन में पैंगोलिन बेचे जाने वाले एक पशु बाजार से फैला है. दुनिया भर में 20 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 11,933 है.

Advertisement

आईसीएमआर ने कहा कि उन्होंने भारत में ऐसे किसी मामले के बारे में नहीं सुना है जब ऐसा कोई वायरस चमगादड़ से फैला हो. डॉ गंगाखेडकर ने बताया "उस समय जब निपाह वायरस हुआ था, हमने भारतीय जानवरों पर एक जांच शुरू की, जिसमें जांच की गई कि क्या सभी जानवर इस तरह के वायरस को फैला सकते हैं". "हमने पाया कि चमगादड़ दो प्रकार के होते हैं, और उनमें जो कोरोनोवायरस मिला था वह मनुष्यों को प्रभावित करने में सक्षम नहीं था."

Advertisement
सरकार ने कहा लॉकडाउन में मनरेगा से जुड़े कामों के लिए मिलेगी छूट

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Video: Indian Army ने ऐसे किया Pakistan का आतंकी लॉन्च पैड तबाह | India | POK
Topics mentioned in this article