Ice Cubes, चिप्स और अंगूर... 31 दिसंबर को इन सामानों के आए सबसे ज्यादा ऑनलाइन ऑर्डर

नए साल की पूर्व संध्या पर आधी रात को 12 अंगूर खाने की परंपरा का पता स्पेन की एक पुरानी परंपरा से लगता है. माना जाता है कि इससे आने वाले साल में सौभाग्य और समृद्धि आती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

चंद मिनटों में सामान की आपूर्ति करने वाले मंचों- ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट पर नए साल की पूर्व-संध्या पर सबसे ज्यादा ऑर्डर चिप्स, फ्रूट बीयर, कोल्ड ड्रिंक, आइस क्यूब और अंगूर के किए गए. जोमैटो के स्वामित्व वाले ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों से यह दिलचस्प पहलू सामने आया.

इनके अलावा कॉकटेल मिक्सर और सोडा जैसी चीजों की भी काफी मांग रही जबकि पनीर एवं दूध उपयोगकर्ताओं की तलाश में शीर्ष पर रहे.

हालांकि, ठंड के इस मौसम में अंगूर के लिए इतने अधिक ऑर्डर आना आकर्षण का केंद्र रहा. दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ लोग आधी रात में 12 हरे अंगूर खाने का संकल्प लेते हुए दिखाए गए थे.

नए साल की पूर्व संध्या पर आधी रात को 12 अंगूर खाने की परंपरा का पता स्पेन की एक पुरानी परंपरा से लगता है. माना जाता है कि इससे आने वाले साल में सौभाग्य और समृद्धि आती है.

ब्लिंकिट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा कि 31 दिसंबर को एक दिन में सबसे अधिक ऑर्डर मिले जिनमें चिप्स और अंगूर के ऑर्डर सबसे अधिक रहे. स्विगी इंस्टामार्ट ने भी एक पोस्ट में कहा कि दूध, चिप्स, चॉकलेट, अंगूर और पनीर शीर्ष पांच ट्रेंडिंग सर्च में शामिल रहे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: 500 Drones से पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की-सूत्र | Breaking News
Topics mentioned in this article