पिस्तौल लहराने से लेकर किसानों को धमकाने तक... IAS पूजा खेडकर की मां का पुराना वीडिया आया सामने 

IAS पूजा खेडकर की मां पर किसानों का धमकी देने का आरोप है. बताया जाता है कि किसानों ने जब पूजा खेडकर की मां की शिकायत पुलिस में की तो उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पिस्तौल दिखाने वाले वीडियो को लेकर विवादों में IAS पूजा खेडकर की मां
नई दिल्ली:

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब उनकी मां का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में पूजा खेडकर की मां किसानों को धमकाती दिख रही हैं. किसानों से बात करते समय उनके हाथ में पिस्तोल है और साथ में कुछ बॉडी गार्ड भी हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुणे जिले के मुलशी तालुका का है. पूजा खेडकर की मां पर आरोप है कि उन्होंने अपनी जमीन के पास दूसरे किसानों की जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश की है. किसानों ने जब इसका विरोध किया तो पूजा खेडकर की मां बाउंसर के साथ जमीन पर पहुंची और किसानों की धमकी भी दी. इस दौरान उनके हाथ में एक पिस्तौल भी थी. इस घटना को लेकर जब किसानों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने शिकायत तो ली लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. 

बता दें कि IAS अधिकारी पूजा खेडकर बीते कुछ समय से चर्चाओं में हैं. पहले अलग बंगला और गाड़ी मांगने की वजह से  उनका पुणे से वाशिम तबादला हुआ था. लेकिन वाशिम में ज्वाइन करने के बाद जब उनसे मीडिया ने बात करना चाहा तो वह सर्विस रूल समझाने लगीं. 

पूजा खेडकर को पुणे सिटी ट्रैफिक पुलिस का नोटिस

आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को पुणे सिटी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अब टिस मिला है. पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने पुणे में रहते हुए अपनी निजी कार पर लाल बत्ती का इस्तेमाल किया और साथ ही 'महाराष्ट्र सरकार' भी लिखा.  पुलिस की जांच के दौरान लग्जरी ऑडी कार निजी इंजीनियरिंग कंपनी के नाम पर पंजीकृत पाई गई है. कंपनी की इस गाड़ी पर यातायात नियमों के उल्लंघन की 21 शिकायतें हैं और 27 हजार रुपये जुर्माना लगा है, लेकिन सवाल ये है कि पुणे पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.

पुलिस की जांच के घेरे में पूजा खेडकर

पूजा खेडकर द्वारा लाल बत्ती का गलत इस्तेमाल करने के मामले में पुणे पुलिस की विशेष टीम जांच कर रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर पूजा खेडकर ने निजी वाहन पर 'महाराष्ट्र सरकार' क्यों और किस वजह से लिखवाया. पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि पुणे में रहने के दौरान पूजा खेडकर जिस ऑडी कार का इस्तेमाल कर रही थी, वह किसी निजी कंपनी के नाम पर रजिस्टर है. इस कार का पहले भी कई बार चालान हो चुका है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: BJP की पहली लिस्ट जारी, कौन-कौन शामिल? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article