मध्य प्रदेश के भोपाल में भारतीय तटरक्षक बल के ALH ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर (ALH Dhruv Mark 3 Helicopter) की प्रिकॉशनरी लैंडिंग करवाई गई. इस दौरान कंट्रोल तरीके से लैंडिंग हुई. वायुसेना सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि क्रू मेंबर सुरक्षित हैं.
खेतों में उतरा दिखा हेलीकॉप्टर
फिलहाल कहीं कोई नुकसान की खबर नहीं है. लैंडिंग टीम को तकनीकी सुविधा मुहैया कराई गई है. ANI ने प्रिकॉशनरी लैंडिंग के बाद ध्रुव हेलीकॉप्टर का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में हेलीकॉप्टर खेतों में उतरा देखा जा रहा है.
हेलीकॉप्टर के देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ी
इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें हेलीकॉप्टर में सवार एयरफोर्स के जवान भी खेतों में खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं, जब हेलीकॉप्टर के खेत में उतरने की सूचना आस-पास के गांव के लोगों को मिली तो वहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई.
ध्रुव हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया
बता दें कि एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर यानी एएलएच (ALH) ध्रुव हेलीकॉप्टर (Dhruv Helicopter) मेड इन इंडिया है. इसे हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है.














