"आई लव यू टू...", जब अरविंद केजरीवाल ने समर्थकों के लिए भाषण के बीच जताया प्यार

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, "दिल्ली के लोगों ने अब तक हमें जो भी ज़िम्मेदारी दी - स्कूल, अस्पताल, बिजली - हमने सब ठीक करके दिखाया है, और अब दिल्ली के लोगों ने साफ-सफाई, पार्क ठीक करने की ज़िम्मेदारी हमें दी है..."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में जीत के बाद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने जनता को धन्यवाद दिया, और उन्हें वोट नहीं देने वालों से वादा किया कि उन्हीं के काम पहले करवाए जाएंगे. इसी बीच, जनता में से किसी शख्स ने उन्हें "आई लव यू" कहा, तो बिना वक्त गंवाए बेहद उत्साहित नज़र आ रहे केजरीवाल ने तुरंत ही "आई लव यू टू" कहकर जवाब दिया, जिससे समूची सभा में ठहाके गूंज उठे.

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, "दिल्ली के लोगों ने अब तक हमें जो भी ज़िम्मेदारी दी - स्कूल, अस्पताल, बिजली - हमने सब ठीक करके दिखाया है, और अब दिल्ली के लोगों ने साफ-सफाई, पार्क ठीक करने की ज़िम्मेदारी हमें दी है..."

अरविंद केजरीवाल ने सभी पार्टियों के विजेता उम्मीदवारों को भी बधाई देते हुए कहा कि अब सभी को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने सभी विजेता पार्षदों से कहा, "250 जीतने वाले पार्षद किसी पार्टी के नहीं, दिल्ली के पार्षद हैं... आज तक राजनीति कर ली, अब काम करना है... अब हमें दिल्ली को ठीक करना है, जिसके लिए BJP, कांग्रेस सभी से सहयोग चाहता हूं..."

दिल्ली के CM ने कहा, "जिन्होंने हमें वोट दिया, उनका शुक्रिया... जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया, उन्हें कहना चाहता हूं कि पहले आपका काम कराएंगे, फिर दूसरों का..." उन्होंने यह भी कहा, "हमें केंद्र सरकार का भी सहयोग चाहिए... प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार से दिल्ली को ठीक करने का आशीर्वाद चाहता हूं..."

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: Mumbai में मराठी के बजाय Excuse Me कहने पर 2 महिलाओं को पीटा
Topics mentioned in this article