"मैं PM बनने के लिए यहां नहीं आया हूं..." : गुजरात दौरे पर बोले अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं यहां कोई पीएम बनने के लिए नहीं आया हूं. हम यहां किसी पद के लिए नहीं हैं. मैं सिर्फ भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाना चाहता हूं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने गुजरात दौरे के दौरान पीएम बनने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं यहां कोई पीएम बनने के लिए नहीं आया हूं. हम यहां किसी पद के लिए नहीं हैं. मैं सिर्फ भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाना चाहता हूं. केजरीवाल ने अपने दौरे के दौरान एक प्रेस कांफ्रेस भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग बहुत दुखी हैं. पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है उनमें बहुत अहंकार आ गया है किसी की नहीं सुनते वह कहते हैं लोगों के पास विकल्प नहीं है लोग क्या कर लेंगे. आम आदमी पार्टी पिछले कई दिनों से जनता के सामने जनता के मुद्दों पर चर्चा कर रही है और एक सकारात्मक कैंपेन चला रहे हैं. हम बता रहे हैं कि महंगाई से कैसे छुटकारा दिलाएंगे बेरोजगारी महिलाओं किसानों के लिए क्या करेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में हेल्थ, एजुकेशन और महिलाओं के लिए अच्छा काम किया है. महिलाओं को दिल्ली में ट्रांसपोर्ट फ्री किया, पानी-बिजली फ्री किया. 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया. ऐसे ही अगर हमारी सरकार गुजरात में बनती है तो यहां भी हम लोगों को काफी राहत देंगे. केजरीवाल ने यहां मनीष सिसोदिया को दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताते हुए कहा कि हम लोग शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी देने आए हैं. दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री जिनकी अमेरिका के सबसे बड़े अखबार ने फ़ोटो छापी. वो बताएंगे कि गुजरात के बच्चों का भविष्य हम कैसे बनाएंगे.

वहीं, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत को विकसित देश बनने के लिए एक बहुत शानदार शिक्षा व्यवस्था की जरूरत है बिना व्यवस्था के हर बच्चे के लिए शानदार शिक्षा व्यवस्था के बिना भारत शानदार देश नहीं बन सकता. केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में दिल्ली के हर बच्चे के लिए मुफ्त शानदार विश्वस्तरीय शिक्षा सुनिश्चित की गई है. दिल्ली में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए शानदार शिक्षा उपलब्ध है. दिल्ली के मां-बाप इस बात से संतुष्ट हैं कि केजरीवाल जी ने उनके बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनवा दिए हैं और यह काम अब पंजाब में भी शुरू हो गया है. 5 महीने में पंजाब सरकार ने बहुत तेजी से काम किया है और जल्द ही आपको नतीजे देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: 17 साल के बेटे की हत्या पर बिलख-बिलख कर रोयी मां | Lady Don Ziqra
Topics mentioned in this article