'मैं 50 साल कहीं नहीं जा रहा' : CM गहलोत के बयान पर पायलट का 'जवाब'

अशोक गहलोत ने 2 अक्टूबर को सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि मैं 15- 20 साल कहीं नहीं जाने वाला.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजस्थान की राजनीति में 15- 20 साल बने रहने के चर्चित बयान का अब इशारों ही इशारों में सचिन पायलट ने भी जवाब दिया है. जयपुर में आयोजित एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पायलट ने कहा है कि वह 50 साल तक कहीं नहीं जाने वाले हैं राजस्थान में ही रहेंगे और सारे अधूरे काम पूरे करेंगे. गौरतलब है कि अशोक गहलोत ने 2 अक्टूबर को सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि मैं 15- 20 साल कहीं नहीं जाने वाला. राजस्थान में सरकार 5 साल चलेगी अगली बार भी सरकार कांग्रेस की बनेगी और वर्तमान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अगली बार फिर से यूडीएच मंत्री बनेंगे जिन्हें दुखी होना है वह दुखी रहेंगे.

पर अब सचिन पायलट ने भी जवाब दिया है. कल रात जयपुर के होटल में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा मैं 50 साल तक यहीं रहूंगा. कहीं जाने वाला नहीं हूं. सारे अधूरे काम पूरा करूंगा. इस बयान को अशोक गहलोत के बयान का जवाब माना जा रहा है.

दरअसल, कार्यक्रम के दौरान मंच संचालक ने सचिन पायलट से कहा था कि आपने बेहद कम उम्र में पत्रकारिता से लेकर सेना और राजनीति में एक लंबा सफर तय किया है. नई ऊंचाइयों को हासिल किया है आपको समय निकालकर किताब लिखनी चाहिए. इस पर सचिन पायलट ने जवाब दिया था कि मैं अगले 50 साल यही रहने वाला हूं. कहीं जाने वाला नहीं हूं. सारे अधूरे काम पूरे करूंगा. 

दरअसल, मुख्यमंत्री आवास पर 2 अक्टूबर को आयोजित 'प्रशासन गांव के संग शहरों के संग' अभियान के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि मेरा स्वास्थ्य ठीक है. मुझे 15- 20 साल कुछ होने वाला नहीं है. राजस्थान में सरकार 5 साल चलेगी. अगली बार भी कांग्रेस की सरकार बनेगी और मैं यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को फिर से वही पोर्टफोलियो दूंगा. जिसे दुखी होना है वह दुखी हो.

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि भले ही दरियाबाद और वल्लभनगर के उपचुनाव में अशोक गहलोत और पायलट एक साथ चुनाव प्रचार कर रहे हों लेकिन दोनों नेताओं के बीच इशारों-इशारों में बयान बाजी और बार पलटवार का दौर जारी है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Manipur Visit: मैं शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल जाता हूं, असम की जनसभा में पीएम मोदी
Topics mentioned in this article