उत्तर प्रदेश के उस स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो एक वायरल वीडियो में छात्रों से अपने मुस्लिम सहपाठी को थप्पड़ मारने के लिए कह रही थी. इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है. वायरल वीडियो में दिख रही शिक्षिका तृप्ता त्यागी, जो मुजफ्फरनगर में नेहा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल भी हैं, को छात्रों को 7 वर्षीय बच्चे को थप्पड़ मारने के लिए कहते हुए सांप्रदायिक टिप्पणी करते हुए देखा गया. जबकि बच्चा आँसू बहाते हुए असहाय खड़ा था.
शिक्षका ने अपनी कार्रवाई को उचित ठहराया
हालांकि, तृप्ता त्यागी का कहना है कि वह अपने घिनौने कृत्य पर "शर्मिंदा" नहीं हैं. त्यागी ने एनडीटीवी से कहा, "मुझे शर्म नहीं आती. मैंने एक शिक्षका के रूप में इस गांव के लोगों की सेवा की है. वे सभी मेरे साथ हैं." शिक्षका ने अपनी कार्रवाई को यह कहते हुए उचित ठहराया कि स्कूल में बच्चों को "नियंत्रित" करना जरूरी है.
वायरल वीडियो पर हुए विवाद को "मामूली मुद्दा" बताकर खारिज किया
तृप्ता त्यागी ने कहा, "उन्होंने कानून बनाए हैं, लेकिन हमें स्कूलों में बच्चों को नियंत्रित करने की जरूरत है. हम उनसे इसी तरह निपटते हैं." इससे पहले उन्होंने वायरल वीडियो पर हुए विवाद को "मामूली मुद्दा" बताकर खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा, "यह मेरा इरादा नहीं था.मैं अपनी गलती स्वीकार कर रही हूं, लेकिन इसे बेवजह एक बड़ा मुद्दा बना दिया गया."
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि जांच के बाद उन्होंने पाया कि शिक्षिका ने कहा था, "उन मुस्लिम बच्चों की मां जो अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं देती हैं, उनकी पढ़ाई पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है."
वहीं, मुजफ्फरनगर के जिला मजिस्ट्रेट अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.