हैदराबाद (Hyderabad) के गाचीबोवली में एक 22 वर्षीय शख्स की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल था उसका नाम शेख अकमल था. जानकारी के अनुसार पानी की टंकी अंडरग्राउंड थी और शख्स उसे देख नहीं पाया और वो उसमें डूब गया. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स दरवाजे से अंदर की तरफ आता है और वो पानी की टैंक को देख नहीं पाता है. टंकी में लगा ढक्कन बंद नहीं था शख्स टंकी में गिर जाता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि घटना के बाद एक पुरुष, एक महिला और 2 बच्चे निकलते हैं. वो उसे बचाने के प्रयास में पानी का पाइप टैंक में डालते हैं लेकिन उधर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है. घटना की जानकारी पुलिस को दी जाती है पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-:
Featured Video Of The Day
Shibu Soren Dies at 81: पिता शिबू सोरेन के निधन पर भावुक हेमंत सोरेन का पहला बयान | Jharkhand |NDTV