हैदराबाद : बर्थ डे पार्टी में सभी के सामने बेवफाई के शक में पति ने की चाकू से पत्नी की हत्या

पुलिस जांच से पता चलता है कि लंबे समय से चल रहा वैवाहिक कलह इस घटना की वजह बना. श्रीनु को सम्मक्का पर किसी और के साथ संबंध होने का शक था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हैदराबाद के अब्दुल्लापुरमेट में एक बर्थडे पार्टी में महिला की उसके पति ने चाकू मारकर हत्या की
  • मृतका और आरोपी पति के बीच लंबे समय से वैवाहिक कलह चल रही थी, जिस कारण वे अलग रह रहे थे
  • आरोपी श्रीनू ने हत्या के समय महिला पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया, बाद में बीच-बचाव करने वालों पर भी हमला किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बर्थडे पार्टी में सभी के सामने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल हैदराबाद के अब्दुल्लापुरमेट में गुरुवार शाम एक बर्थडे पार्टी चल रही थी. पार्टी में 35 साल की महिला एस. सम्मक्का की उसके अलग रह रहे पति एस.श्रीनू (50) ने मेहमानों के सामने बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी.

आपसी कलह की वजह से रह रही थी अलग

मामला श्रीनू की भतीजी राजेश्वरी के अब्दुल्लापुरमेट के एससी कॉलोनी के घर का है, जहां उसकी 14 साल की बेटी का जन्मदिन मनाया जा रहा था.  सम्मक्का वैवाहिक कलह की वजह से श्रीनु से अलग हो गई थी और सूर्यपेट से अब्दुल्लापुरमेट आ गई थी.

क्या है पूरी घटना

केक काटने से ठीक पहले शाम लगभग 7:15 बजे श्रीनु पार्टी में पहुंचा. सम्मक्का पास में खड़ी होकर पार्टी का वीडियो रिकॉर्ड कर कर रही थी, तभी अचानकर श्रीनु ने चाकू निकाला और उसकी गर्दन पर तीन बार वार कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि श्रीनू ने हमला करते समय उस पर अवैध संबंध का आरोप लगा रहा था. इस घटना के बाद सभी मेहमान दहशत और डर में हैं.

पुलिस ने दी जानकारी

अब्दुल्लापुरमेट इंस्पेक्टर वी. अशोक रेड्डी ने बताया कि राजेश्वरी ने अपने मामा श्रीनू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच से पता चलता है कि लंबे समय से चल रहा वैवाहिक कलह इस घटना की वजह बना. श्रीनु को सम्मक्का पर किसी और के साथ संबंध होने का शक था.

बीच-बचाव करने आए लोगों पर किया हमला

हमले के बाद श्रीनु मौके से भाग गया. साथ में उसने बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी चाकू तान दिया. हालांकि, बाद में उसे शुक्रवार शाम हयातनगर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने सम्मक्का का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Featured Video Of The Day
Online Game में हारा ₹85,000…और बन गया चेन स्नैचर! | Mumbai Crime Story | KTM Bike Robbery