हैदराबाद : बॉयफ्रेंड के साथ बेटी को देखने पर मां को आया गुस्सा, साड़ी से गला दबाकर कर दी हत्या 

मामला हैदराबाद के इब्राहिमपटनम का है. आरोपी मां का नाम जंगम्मा है और उसकी 19 वर्षीय बेटी का नाम भार्गवी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हैदराबाद में एक मां ने अपनी 19 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी कि मां ने अपने घर पर बेटी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया था. ऐसे में गुस्से में आकर मां ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. 

मामला हैदराबाद के इब्राहिमपटनम का है. आरोपी मां का नाम जंगम्मा है और उसकी 19 वर्षीय बेटी का नाम भार्गवी  है. पुलिस ने जानकारी दी कि बुधवार को जंगम्मा दोपहर के भोजन के लंच लिए घर पर आई थी. उसी वक्त उसने भार्गवी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया. गुस्से में मां ने बेटी भार्गवी की गला घोंटकर हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि जंगअम्मा ने भार्गवी के बॉयफ्रेंड को घर से बाहर भेज दिया और भार्गवी के साथ मारपीट की और बाद में साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी.

इब्राहिमपटनम के पुलिस अधिकारी सत्यनारायण ने NDTV को बताया कि मृतका के नाबालिग भाई चश्मदीद है. पुलिस ने बताया कि उसने अपनी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि उसने खिड़की से अपनी मां को अपनी बहन पर हमला करते देखा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी मां अपनी बेटी की शादी करना चाहती थी, इसलिए वो दूल्हे की तलाश कर रही थी.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’