हैदराबाद : मर्सिडीज कंपनी के इंजीनियर अपनी पत्नी, मां और 4 साल के बच्चे के साथ मृत पाए गए

हैदराबाद के तारनाका इलाके में सोमवार को एक ही परिवार के चार सदस्य अपने घर में मृत पाए गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हैदराबाद:

हैदराबाद के तारनाका इलाके में सोमवार को एक ही परिवार के चार सदस्य अपने घर में मृत पाए गए. जानकारी के अनुसार मृतक विविन प्रताप चेन्नई में मर्सिडीज-बेंज के साथ एक डिजाइन इंजीनियर के रूप में काम करते थे. वहीं उसकी पत्नी सिंधुरा हैदराबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थी. विविन प्रताप की 65 वर्षीय मां जयति और 4 वर्षीय बेटी आद्या भी मृत पाई गईं है.

पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है. उस्मानिया विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एल रमेश नाइक ने एनडीटीवी को बताया कि घरेलू झगड़े और चेन्नई में शिफ्ट होने को लेकर दंपति के बीच मतभेद के कारण संभवत: यह कदम परिवार के द्वारा उठाया गया है.मौत के सही कारण की पुष्टि के लिए फोरेंसिक और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
'Nehru को सिंहासन डोलता नजर आया, तो वंदे मातरम के...', PM Modi का कांग्रेस पर बड़ा हमला
Topics mentioned in this article