हैदराबाद:
हैदराबाद के तारनाका इलाके में सोमवार को एक ही परिवार के चार सदस्य अपने घर में मृत पाए गए. जानकारी के अनुसार मृतक विविन प्रताप चेन्नई में मर्सिडीज-बेंज के साथ एक डिजाइन इंजीनियर के रूप में काम करते थे. वहीं उसकी पत्नी सिंधुरा हैदराबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थी. विविन प्रताप की 65 वर्षीय मां जयति और 4 वर्षीय बेटी आद्या भी मृत पाई गईं है.
पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है. उस्मानिया विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एल रमेश नाइक ने एनडीटीवी को बताया कि घरेलू झगड़े और चेन्नई में शिफ्ट होने को लेकर दंपति के बीच मतभेद के कारण संभवत: यह कदम परिवार के द्वारा उठाया गया है.मौत के सही कारण की पुष्टि के लिए फोरेंसिक और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
Punjab के गांव में घुस आया तेंदुआ दहशत में लोग | Leopard Viral Video