बच्चे को बचाने के लिए मां ने सीने से लगाया, लेकिन साथ में जल गए... हैदराबाद में एक ही परिवार के 17 लोगों मौत

Hyderabad Fire Accident: हैदराबाद अग्निकांड के चश्मदीद जहीर ने बताया कि आग लगने के कुछ ही देर बाद हम अंदर घुसने में कामयाब हो गए थे. लेकिन आग की लपटें बहुत तेज थीं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

हैदराबाद में लगी भीषण आग को बुझाने में जुटे दमकल कर्मी और घटना की जानकारी देते स्थानीय लोग.

Hyderabad Fire Accident: मौत कितनी भयानक हो सकती है... इसका भयावह नजारा रविवार को हैदराबाद अग्निकांड के चश्मदीदों ने देखा. हैदराबाद में ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग में 8 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई. जब यह भीषण आग भड़की तब लोगों की मदद के लिए सबसे पहले वहां के स्थानीय लोग पहुंचे. इन्हीं स्थानीय लोगों ने जब इस घटना की भयावहता का वर्णन किया तो सुनने वाले के भी रोएं खड़े हो गए. वही पास में चूड़ी का कारोबार करने वाले जहीर उन लोगों में से हैं, जो सबसे पहले लोगों को मदद को पहुंचे थे. 

बच्चे को गोद में लिए जिंदा जल गई महिला

जहीर ने बताया कि एक महिला ने अपने बच्चों को आग से बचाने के लिए आखिरी कोशिश में गले लगा लिया था. उसी हालत में उस महिला और बच्चे की खाक हो चुकी लाश मिली. जहीर ने बताया, "आग लगने के कुछ ही देर बाद हम अंदर घुसने में कामयाब हो गए थे. लेकिन आग की लपटें बहुत तेज थीं. कमरे के अंदर एक महिला ने बच्चों को गले लगा लिया था, उसी हालत में वो मर चुकी थी." 

दीवार गिरा कर जैसे-तैसे 13 लोगों को बाहर निकालाः जहीर

जहीर ने आगे बताया कि आग लगने के बाद घर के अंदर जाना बहुत मुश्किल था. फिर भी हम लोगों ने जैसे-तैसे कर 13 लोगों को बाहर निकाला. धुएं के कारण हम कुछ भी नहीं देख पा रहे थे. अंदर जाने के लिए हमने एक दीवार गिरा दी. ज्यादातर पीड़ित जलकर मर गए और बाकी लोगों के धुएं की वजह से दम घुटने लगे.

Advertisement

अग्निशमन विभाग के महानिदेशक ने बताया- कितना टफ था रेस्क्यू

हैदराबाद अग्निकांड पर तेलंगाना अग्निशमन सेवा के महानिदेशक वाई नागी रेड्डी ने NDTV को बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के कुछ ही मिनट बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी. लेकिन यहां प्रवेश द्वार की समस्या बहुत गंभीर थी. वहां तक पहुंचने का एक ही मेन गेट था. पहली और दूसरी मंजिल तक जाने के लिए एक बहुत ही संकरी सीढ़ियां हैं. इसलिए आग लगने की स्थिति में बचने का कोई रास्ता नहीं है."

Advertisement

डीजीपी बोले- शुरुआती जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट से लगी आग

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जितेन्द्र ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.  पुलिस ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसके ग्राउंड फ्लोर पर आभूषण की दुकानें थीं और ऊपरी मंजिल पर एक फ्लैट में लोग रह रहे थे. धुआं ऊपरी मंजिलों तक फैल गया और लोगों का दम घुटने लगा.

Advertisement

तेलंगाना अग्निशमन विभाग ने एक बयान में बताया कि आग भूतल पर लगी और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई. अग्निशमन, खोज और बचाव कार्य एक साथ किया गया और पहली मंजिल पर फंसे 17 लोगों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement

पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत होने से बहुत दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे.'

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने घटना पर शोक व्यक्त किया और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कई लोग बेहोश मिले और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

घटनास्थल पर पहुंचे तेलंगाना के परिवहन एवं हैदराबाद जिले के प्रभारी मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. पुलिस ने घटनास्थल को  सील कर दिया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें - हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत, पीएम ने जताया दुख