हर आंख हो गई नम, देखिए हैदराबाद में कैसे विदा हुए 69 फीट के भव्य गणपति

हैदराबाद के खैरताबाद पंडाल में 69 फुट ऊंची गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई थी. पूरे विश्व में शांति और खुशहाली की कामना करते हुए मूर्ति का नाम 'विश्व शांति महाशक्ति गणपति' रखा गया था. उनके विसर्जन का जुलूस भी उनकी ही तरह भव्य रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैदराबाद में 69 फुट ऊंचे गणपति का विसर्जन.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हैदराबाद में खैरताबाद पंडाल में स्थापित 69 फुट ऊंची गणपति बप्पा की मूर्ति विसर्जन भी भव्य रहा.
  • 'विश्व शांति महाशक्ति गणपति' की विदाई जुलूस में लाखों श्रद्धालु पहुंचे. वह भक्ति रस में डूबे हुए थे.
  • विसर्जन के दौरान शहर की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी और भक्तजन ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते दिखे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद:

'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तुम जल्दी आना' के जयकारों के साथ लोग आज गणपति विसर्जन कर रहे हैं. क्या मुंबई और क्या अन्य राज्य हर जगह बप्पा (Hyderabad Ganpati Visarjan) की धूम है. अबीर-गुलाल और ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए भक्त बप्पा को विदाई दे रहे हैं. गणपति विसर्जन के मौके पर शनिवार को हैदराबाद की सड़कों का नजारा भी कुछ अलग ही था. पूरा शहर मानो भक्ति के रस में डूब गया.  69 फीट के गणपति जैसे ही अपने रथ पर सवार होकर पंडाल से बाहर निकले हर किसी की निगाहें मानो ठहर सी गईं. 

ये भी पढ़ें- मुंबईकर्स कृपया ध्यान दें! गणपति विसर्जन को लेकर बंद रहेंगीं ये 80 सड़कें, कई रूट हुए हैं डायवर्ट

69 फुट ऊंचे गणपति बप्पा का विसर्जन

हैदराबाद के खैरताबाद के एक पंडाल में स्थापित भगवान गणेश की विशाल मूर्ति आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी. खैरताबाद पंडाल में 69 फुट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई थी. पूरे विश्व में शांति और खुशहाली की कामना करते हुए मूर्ति का नाम 'विश्व शांति महाशक्ति गणपति' रखा गया था.

भव्य और दिव्य बप्पा पर ठहरीं गिनाहें

बप्पा की भव्य, दिव्य और मन को मोह लेने वाली प्रतिमा थी ही इतनी प्यारी कि नजर हटती तो भी कैसे.  69 फीट के गणपति बप्पा और उसके साथ लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ से सड़क खचाखच भरी हुई थी. हर किसी की जुबान पर बप्पा थे. एक तरफ बप्पा की विदाई से आंखें नम तो दूसरी तरफ अगले बरस उनके वापस ने की आस से भक्तों  अपने आप को संभाले हुए थे. 

हैदराबाद में जश्न, 'बप्पा तू जल्दी आना'

महाराष्ट्र के साथ ही तेलंगाना में भी गणेशोत्सव की खूब धूम देखी गई. हैदराबाद समेत राज्य के सभी अन्य शहरों और गांवों में अलग-अलग आकार और रूपों में भगवान गणेश की लाखों मूर्तियां स्थापित की गईं थीं. विश्व शांति महाशक्ति गणपति' बहुत खास रहे.  ऐसा लग रहा था कि मानो हैदराबाद जैसे आज जश्न में डूबा हुआ है. गणपति बप्पा के विसर्जन जुलूस में हजारों-लाखों की संख्या में लोग सड़क पर दिखाई दे रहे थे. इतनी भीड़ में भी सिर्फ बप्पा पर ही सबकी नजरें टिकी रहीं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार में Muslim Voters की क्या भूमिका रही है, इस बार उनका रुझान किस ओर है?