हैदराबाद: मोमोज खाने से एक महिला की मौत और 40 अन्य के बीमार होने के मामले में 6 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक 25 अक्टूबर को रेहड़ी-पटरी पर लगी दुकान से मोमोज कथित तौर पर खाने के बाद 27 अक्टूबर को 31 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और 20 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैदराबाद:

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कथित तौर पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत और 40 से अधिक लोगों के बीमार होने के मामले में बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों की शिकायत के बाद गैर इरादतन हत्या और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की अन्य सुसंगत धाराओं के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक 25 अक्टूबर को रेहड़ी-पटरी पर लगी दुकान से मोमोज कथित तौर पर खाने के बाद 27 अक्टूबर को 31 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और 20 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर सड़क किनारे की दुकानों से छह लोगों द्वारा तैयार किया गया खाद्य पदार्थ खाने के बाद 20 लोगों के बीमार पड़ने के बाद पहले ही मामला दर्ज किया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP नेता Virendra Sachdeva नहीं लड़ेंगे चुनाव, NDTV को बताई वजह