Petrol, Diesel Prices Today: लगातार 12वें दिन तेल महंगा, मुंबई में पेट्रोल 97 रुपये पर, यहां चेक करें नया रेट

Petrol Diesel Prices: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 97 रुपये के स्तर को छू गया. मुंबई में पेट्रोल 38 पैसे बढ़कर 97 रुपये प्रति लीटर हो गया, शुक्रवार को यह 96.62 रुपये पर था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90 रुपये लीटर के पार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी लगातार जारी है. शनिवार को ईंधन के दामों में एक बार फिर वृद्धि हुई. पेट्रोल और डीजल के दामों (Fuel Price Hike) में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.50 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है. यह अब तक सबसे ऊंचा स्तर है. दिल्ली में ईंधन की कीमतों में 37 पैसे से 39 पैसे तक की वृद्धि हुई है. तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर 90.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया जबकि डीजल 37 पैसे महंगा होकर 80.97 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. 

अन्य महानगरों की बात की जाए तो ताजी वृद्धि के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 97 रुपये के स्तर को छू गया. मुंबई में पेट्रोल 38 पैसे बढ़कर 97 रुपये प्रति लीटर हो गया, शुक्रवार को यह 96.62 रुपये पर था. वहीं डीजल शुक्रवार को 87.67 रुपये से बढ़कर शनिवार को 88.06 रुपये प्रति लीटर हो गया. महानगरों में पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत मुंबई में है.

इसी प्रकार, कोलकाता में आज पेट्रोल का दाम 91.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो कि शुक्रवार को 91.41 रुपये लीटर था. डीजल का भाव 84.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कल यह 84.19 रुपये प्रति लीटर पर था. 

Advertisement

वहीं, ईंधन की कीमतों में तेजी के बाद चेन्नई में पेट्रोल शनिवार को 92.59 रुपये लीटर हो गया है, जो कि शुक्रवार को 92.25 रुपये प्रति लीटर था. दूसरी ओर, डीजल की कीमत शुक्रवार को 85.63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 85.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है. 

Advertisement

DELHI: 
PETROL: `90.58/LITRE
DIESEL: `80.97/LITRE

MUMBAI 
PETROL: `97/LITRE
DIESEL: `88.06/LITRE

CHENNAI: 
PETROL: `92.59/LITRE
DIESEL: `85.98/LITRE 

KOLKATA: 
PETROL: `91.78/LITRE
DIESEL`84.56/LITRE


 

Topics mentioned in this article