18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन शुरू- ऐसे करें पंजीकरण

वैक्सीन लगवाने के इच्छुकों को रजिस्ट्रेशन के ज़रिये ही समय दिया जाएगा, और सरकार ने 'अफरातफरी' से बचने के उद्देश्य से 18 से 45 वर्ष के बीच आयुवर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन सेंटरों पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया है...

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
कोरोनावायरस के खिलाफ Vaccination के तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है...
नई दिल्ली:

देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बुधवार शाम 4 बजे से शुरू हो गया है. यहां हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं, जिससे आप ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु का, यानी प्रत्येक वयस्क भारतीय वैक्सीन लगवा सकेगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा. तो आइए, आपको बताते हैं कि आप किस तरह CoWIN वेब पोर्टल या CoWIN ऐप या आरोग्य सेतु ऐप पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

COVID-19 के विरुद्ध वैक्सीन लगवाने के इच्छुकों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार शाम 4 बजे से शुरू होने जा रही है. वैक्सीन लगवाने के इच्छुकों को रजिस्ट्रेशन के ज़रिये ही समय दिया जाएगा, और सरकार ने 'अफरातफरी' से बचने के उद्देश्य से 18 से 45 वर्ष के बीच आयुवर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन सेंटरों पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया है, हालांकि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग पहले की ही तरह अब भी टीकाकरण सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद वैक्सीन लगवा सकेंगे.

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग का सबसे कारगर हथियार है वैक्सीन, जिसे लगवाने के बाद संक्रमण का खतरा बेहद कम रह जाता है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वैक्सीन लगवा चुके लोगों में संक्रमण की दर सिर्फ 0.02 से 0.04 प्रतिशत ही है, जिसका अर्थ है कि वैक्सीन लगवा चुके 10,000 लोगों में से अधिकतम दो से चार लोग ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए. भारत में COVID-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन भी काफी तेज़ी से किया जा रहा है, और हमारे मुल्क में सबसे तेज़ गति से पहले 10 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट किया गया. अब तक 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग ही वैक्सीन लगवाने के अधिकारी थे, लेकिन

Advertisement

वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के लिए कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

  • https://www.CoWIN.gov.in/home पर जाएं...
  • रजिस्टर / साइन इन पर क्लिक करें...
  • अपना मोबाइल नंबर भरें, और 'गेट OTP' बटन पर क्लिक करें...
  • फोन पर OTP हासिल हो जाने के बाद OTP भरें, और 'वेरिफाई' करें...
  • 'वैक्सीन के लिए रजिस्टर करें' (Register for Vaccination) पेज पर अपने नाम, आयु, लिंग की जानकारी दें (जानकारी वही होनी चाहिए, जो आपके स्वीकार्य फोटो-युक्त पहचान पत्र पर दर्ज हो)...
  • रजिस्टर बटन पर क्लिक करें...
  • रजिस्टर करने के उपरांत 'शेड्यूल' विकल्प पर क्लिक करें...
  • अपना PIN कोड दर्ज करें, अथवा राज्यों और फिर जिलों की सूची से अपना क्षेत्र चुनें, ताकि आपके आसपास उपलब्ध वैक्सीनेशन सेंटरों की सूची दिखाई जा सके...
  • वैक्सीनेशन सेंटर, तारीख तथा वक्त चुनें, और पुष्टि (Confirm) करें...
  • वैक्सीनेशन के लिए तय किए गए वक्त को री-शेड्यूल भी किया जा सकता है, और एक ही मौबाइल नंबर से अधिकतम चार लोग रजिस्टर कर सकते हैं...

आरोग्य सेतु ऐप के ज़रिये कैसे करें रजिस्टर

  • आरोग्य सेतु ऐप के होम स्क्रीन पर CoWIN टैब पर क्लिक करें...
  • वैक्सीन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें...
  • मोबाइल नंबर भरें, ताकि OTP हासिल हो सके...
  • फोन पर OTP हासिल हो जाने के बाद OTP भरें, और 'वेरिफाई' करें...
  • OTP वेरिफाई हो जाने के बाद आरोग्य सेतु ऐप 'वैक्सीन के लिए रजिस्टर करें' (Register for Vaccination) पर पहुंच जाएगा...
  • वैक्सीन लगवाने के इच्छुक का नाम तथा स्वीकार्य फोटो-युक्त पहचान पत्र का प्रकार व नंबर दर्ज करें...
  • इसके बाद PIN कोड भरें, तथा वैक्सीनेशन सेंटरों की सूची से इच्छित वैक्सीनेशन सेंटर चुनें...
  • उपलब्धता जांचने के लिए तारीख दर्ज करें...
  • समय चुनें...
  • वैक्सीनेशन के लिए तय किए गए वक्त की पुष्टि करें...
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer