- प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को भारत के विजयोत्सव का सत्र बताया.
- कहा- मैं भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हुआ हूं. जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें आईना दिखाने आया हूं.
- पीएम ने इस वाक्य से विपक्ष को आईना दिखाया है, जो लगातार खामियां निकालकर सरकार को घेर रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चल रही दो दिनों की चर्चा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जवाब दिया. पीएम ने इसे भारत के विजयोत्सव का सत्र बताते हुए कहा कि मैं इस सदन में भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हुआ हूं. जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है, उन्हें आईना दिखाने के लिए खड़ा हुआ हूं. पीएम मोदी के ये शब्द सुनने में बहुत साधारण लगते हैं, लेकिन इसके मायने बहुत गहरे हैं.
'ये सत्र भारत के विजयोत्सव का सत्र'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस सत्र के प्रारंभ में ही जब मैं मीडिया के सामने बात कर रहा था, तो मैंने उल्लेख किया था कि ये सत्र भारत के विजयोत्सव का सत्र है. ये भारत के गौरवगान का सत्र है. मैं कहना चाहूंगा कि ये विजयोत्सव दुश्मन को मिट्टी में मिलाने का है. ये विजयोत्सव सिंदूर की सौगंध पूरा करने का है. ये विजयोत्सव सेना के शौर्य और सामर्थ्य का प्रतीक है. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति का प्रतीक है.
'विजय भाव से भारत का पक्ष रख रहा हूं'
उन्होंने आगे कहा कि मैंने कहा था कि यह सत्र भारत के विजयोत्सव का सत्र है. संसद का यह सत्र भारत के गौरवगान का सत्र है. जब मैं विजयोत्सव की बात कर रहा हूं, तब मैं कहना चाहूंगा कि यह आतंकी हेडक्वॉर्टर को मिट्टी में मिलाने का विजयोत्सव है. यह विजयोत्सव सिंदूर की सौगंध पूरी करने का है. यह विजयोत्सव 140 करोड़ भारतीयों की एकता और जीत का है. मैं इसी विजय भाव से इस सदन में भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हुआ हूं. जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है, उन्हें आईना दिखाने के लिए खड़ा हुआ हूं.
एक वाक्य से विपक्ष के हर सवाल का जवाब
दरअसल, पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा को विजयोत्सव से जोड़कर विपक्ष के उन सवालों का जवाब दिया है, जिसमें वह पाकिस्तान से संघर्षविराम को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे थे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस सदन में भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हुआ हूं. इस तरह से उन्होंने एक बार फिर से जाहिर कर दिया कि वह भारत के प्रतिनिधि हैं और उसी नाते इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी-जवाबदेही ले रहे हैं.
खामियां निकाल रहे विपक्षी दलों को दिखाया आईना
पीएम मोदी ने इस वाक्य के जरिए विपक्षी दलों को भी आईना दिखाया. विपक्ष लगातार ऑपरेशन सिंदूर में खामियां निकालकर सरकार को घेरने का प्रयास करता रहा है. संसद में विशेष चर्चा के दौरान भी ज्यादातर विपक्षी सांसदों का जोर यही सब दिखाने पर रहा. पीएम मोदी ने अपने एक वाक्य से उन सभी आलोचनाओं को मुंह बंद करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भारत का पक्ष नजर नहीं आ रहा है, उन्हें आईना दिखाने के लिए वह लोकसभा में अपनी बात रख रहे हैं. सेना की सफलता और उससे जुड़े भारत के पक्ष को देश के सामने रख रहे हैं.
भारत की ताकत का एहसास कराया
पीएम मोदी ने सेना को कार्रवाई की खुली छूट देने का जिक करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि आतंकियों को ऐसी सजा दी गई कि आज भी आतंकियों के आकाओं की नींद उड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान की लड़ाई तो कई बार हुई है, लेकिन भारत ने पहली बार पाकिस्तान में उन जगहों तक पहुंचने की रणनीति बनाई, जहां पहले कभी नहीं गए थे. हमारे सैनिक पाकिस्तान के कोने-कोने में बने आतंकी अड्डों पर न सिर्फ पहुंचे बल्कि उन्हें धुआं धुआं कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर ने साबित किया कि भारत अपनी शर्तों पर अपने तरीके से जवाब देगा.