बदलते दौर में भारत संग कैसे बढ़ रही है तालिबान की नजदीकी ? जानें सबकुछ

मुंबई और हैदराबाद में तालिबान प्रतिनिधियों की लगातार नियुक्तियां यह संकेत देती हैं कि काबुल भारत के साथ सौहार्दपूर्ण राजनयिक संबंध बनाए रखने के लिए गंभीर है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
तालिबान सरकार की बढ़ रही है भारत से नजदीकी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हैदराबाद में जून से तालिबान के एम. रहमान अफगानिस्तान के वाणिज्य दूतावास का नेतृत्व कर रहे हैं.
  • मुंबई और हैदराबाद में तालिबान के प्रतिनिधि नियुक्ति भारत में उनके राजनयिक दायरे के विस्तार का संकेत है.
  • रूस ने तालिबान सरकार को आधिकारिक मान्यता दी है, जबकि वैश्विक स्तर पर मानवाधिकार आलोचनाएं जारी हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत और अफगानिस्तान की नजदीकियां लगातार बढ़ (India-Afghanisthan Relations) रही हैं. मुंबई के बाद अब हैदराबाद में भी अफगान तालिबान के प्रतिनिधि ने वाणिज्य दूतावास संबंधी कार्यभार संभाल लिया है, जिससे यह साफ होता है कि तालिबान शासन भारत में अपना राजनयिक दायरा बढ़ाने को लेकर इच्छुक है. बुधवार को एक सूत्र ने IANS को बताया कि तालिबान शासन के नए प्रतिनिधि एम. रहमान इस साल जून से अफगानिस्तान के हैदराबाद वाणिज्य दूतावास का नेतृत्व कर रहे हैं. अब सवाल ये भी है क्या रूस के बाद अब भारत भी तालिबान को मान्यता दे देगा.

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने भारत पर फोड़ा 25% एक्‍स्‍ट्रा टैरिफ का बम, जानें चीन, पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश पर कितना है शुल्क

मुंबई के बाद हैदराबाद में भी अफगान दूतावास

इससे पहले, पिछले साल इकरामुद्दीन कामिल ने अफगानिस्तान के मुंबई वाणिज्य दूतावास की जिम्मेदारी ली थी. वहीं, नई दिल्ली में अफगान दूतावास का चार्ज सईद मोहम्मद इब्राहिम खिल के पास है, जिन्हें पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार ने नियुक्त किया था. आधिकारिक तौर पर, सईद मोहम्मद इब्राहिम खिल अभी भी हैदराबाद मिशन के प्रभारी हैं, लेकिन मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक जून से वाणिज्य दूतावास संबंधी कार्यों की कमान तालिबान की तरफ से भेजे गए नए प्रतिनिधि ने संभाल ली है.

Advertisement

कैसे बढ़ रहीं भारत-अफगान नजदीकियां

मुंबई और हैदराबाद में तालिबान प्रतिनिधियों की लगातार नियुक्तियां यह संकेत देती हैं कि काबुल भारत के साथ सौहार्दपूर्ण राजनयिक संबंध बनाए रखने के लिए गंभीर है. तालिबान के सत्ता में आने के बाद कुछ अफगान राजनयिक भारत छोड़कर अन्य देशों में बस गए, जबकि जो भारत में रहे, उन्होंने युद्धग्रस्त देश के राजनयिक मिशनों को जारी रखने की जिम्मेदारी संभाली.

Advertisement

पिछले महीने रूस पहला ऐसा देश बना, जिसने आधिकारिक रूप से अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता दी. हालांकि, महिलाओं के प्रति तालिबान के रवैये को लेकर उसे वैश्विक स्तर पर मानवाधिकार संगठनों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. यही एक प्रमुख वजह है कि तालिबान शासन को वैश्विक मान्यता मिलने में अड़चन आ रही है.

Advertisement

 दिल्ली आ सकता है काबुल से हाईलेवल डेलिगेशन  

एक अन्य सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि नई दिल्ली के अफगान नागरिकों को वीजा देना फिर से शुरू करने के बाद, काबुल से एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल अगले महीने नई दिल्ली आ सकता है.

Advertisement

एक अधिकारी ने कहा, "अगर यह प्रतिनिधिमंडल आता है और सब कुछ सुचारू रूप से चलता है, तो यह काबुल के साथ राजनयिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. सच्चाई यह है कि तालिबान नई दिल्ली में अफगान दूतावास का नियंत्रण अपने हाथों में लेना चाहता है, जबकि फिलहाल वहां की कमान अब भी पूर्व शासन का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिकारी के हाथ में है. ऐसा लगता है कि साल के अंत तक तालिबान की ओर से नियुक्त अधिकारी नई दिल्ली के दूतावास की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. यह भारत-तालिबान संबंधों की एक नई शुरुआत होगी."

दिल्ली और काबुल के बीच उच्च-स्तरीय बातचीत

बता दें कि हाल ही में नई दिल्ली और काबुल के बीच उच्च-स्तरीय बातचीत हुई है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से बात की और 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए उनकी सराहना की. इसके अलावा, जनवरी में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी यूएई यात्रा के दौरान मुत्ताकी से मुलाकात की, जहां दोनों पक्षों ने ईरान के चाबहार बंदरगाह के जरिए व्यापार को बढ़ावा देने पर सहमति जताई.


इनपुट- IANS के साथ

Featured Video Of The Day
Gautam Adani Speech: IIM लखनऊ में Adani Group के चेयरमैन गौतम अदाणी का संबोधन