होटल में वेटर के गले में मार दी गोली, महिला मित्र को लेने आए शख्स ने हत्या को दिया अंजाम

लखनऊ में मंगलवार को एक होटलकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Lucknow Murder
लखनऊ:

लखनऊ के एक होटल में मंगलवार को वेटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. होटल में ठहरी महिला मित्र को लेने आए युवक पर हत्या का आरोप है. गोली मारने वाले को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, यूपी राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. लखनऊ के पॉश इलाके के ईशान इन होटल में ठहरी महिला दोस्त को लेने आए युवक ने रविवार देर रात कहासुनी के बाद वेटर की गोली मार कर हत्या कर दी. वेटर के गले में गोली लगी थी और उसकी फिर बाद में मौत हो गई.

वारदात से होटल में सनसनी फैल गई. होटल के अन्य कर्मचारी दहशत में आ गए. सूचना के बाद पुलिस ऐक्शन में आई. आरोपित को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी की पहचान अयोध्या के गोसाईगंज के रहने वाले आकाश तिवारी जबकि उसकी महिला मित्र गोरखपुर की रहने वाली है.

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने कहा, गोलीकांड में मारे गए होटल कर्मी दिवाकर के पिता का कहना है कि दिवाकर पिछले तीन-चार महीने से इस होटल में काम कर रहा था. दिवाकर और मेरा भांजा दोनों साथ ही काम करते थे, कभी कभार घर जाना होता था. मुझे भांजे ने फोन किया कि दिवाकर का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर गोली लगी. दिवाकर की किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं थी.

Featured Video Of The Day
Kolkata Rain: डूबी गाड़ियां, सड़कों पर सैलाब...Maharashtra टू Kolkata हाल बेहाल!
Topics mentioned in this article