पटना में भीषण सड़क हादसा.
नई दिल्ली:
बिहार के पटना में एक दर्दनाक हादसा (Patna Road Accident) हुआ है. जेसीबी और अनियंत्रित ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है. दिल दहलादेने वाली ये घटना मंगलवार को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ पर हुई. जानकारी के मुताबिक पटना मेट्रो का काम में लगी एक जेसीबी में एक अनियंत्रित ऑटो ने सीधी टक्कर मार दी.
हादसा इतना भयावह था कि 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक शख्स इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे की जांच जारी है. पटना में हुए सड़क हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: Lok Sabha में वक्फ बिल के पास होने पर बोले Abu Azmi, 'इरादे खंजर के... '