पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी में शरीक होने पहुंचे आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि हो सकता है उनकी भी शादी जल्द हो जाएगी. दरअसल, शादी में पहुंचे राघव जो अभी कुंवारे हैं से कई लोगों ने पूछा कि वो शादी के बंधन में कब बंधेंगे. इन्हीं सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे भी जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
एक साथ कमाल लगते हैं दोनों
मीडिया से बात करते हुए राघव चड्ढा ने कहा, " मैं मान की शादी में ऑर्गनाइजर के तौर पर था. मान और गुरप्रीत एक साथ कमाल लगते हैं. भगवान नए जोड़े पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे. उनके परिवार में बड़े लंबे समय के बाद किसी फंक्शन का आयोजन हुआ है. ऐसे में हम चाहते थे कि बहुत ज्यादा ग्रैंड तरीके से इसका आयोजन ना हो, ताकि जो घर वाले हैं, वो पूरी तरह से एंज्वॉय कर सकें."
'उम्मीद है मैं भी जल्द शादी कर लूंगा'
राघव बोले, " मैंने जो तस्वीरें साझा कीं हैं, उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शादी की तैयारी किस प्रकार से की गई है. शादी में हमने ढेर सारी मिठाइयां खायीं. सभी शादी में मुझसे पूछ रहे थे कि तुम कब शादी करोगे. तो मैं बता दूं कि उम्मीद है मैं भी जल्द शादी कर लूंगा."
बता दें कि मान और गुरप्रीत की शादी से पहले आप सांसद ने कहा था, "हम सभी खुश हैं कि लंबे समय के बाद मान साहब के परिवार में खुशियां लौट आई हैं. यह उनकी मां का सपना था कि उनका बेटे का घर फिर से बस जाए. आज वह सपना सच होने जा रहा है." गुरप्रीत कौर ने 2018 में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की. वो तीन बहनों में सबसे छोटी हैं.
यह भी पढ़ें -
-- सांसदों में बगावत की आशंका के बीच शिवसेना की टीम ठाकरे ने लोकसभा का चीफ व्हिप बदला
-- Twitter ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के विवादित देवी ‘काली' वाले पोस्ट को हटाया