कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करना गरीबों, पिछड़ों का सम्मान: अमित शाह

मोदी सरकार में 27 मंत्रियों के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों से होने का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओबीसी के विकास के पुरजोर समर्थक रहे हैं. कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने ओबीसी की सूची संशोधित की है, राज्यों को उनकी अपनी ओबीसी सूची तैयार करने के अधिकार दिए हैं, आईआईटी और आईआईएम संस्थानों में तथा पेट्रोल पंपों के आवंटन में भी ओबीसी को आरक्षण दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का सरकार का फैसला पिछड़े और दलित समुदायों से जुड़े करोड़ों गरीब लोगों का सम्मान है. केंद्र सरकार ने दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को मंगलवार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की.

मोदी सरकार में 27 मंत्रियों के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों से होने का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओबीसी के विकास के पुरजोर समर्थक रहे हैं. कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने ओबीसी की सूची संशोधित की है, राज्यों को उनकी अपनी ओबीसी सूची तैयार करने के अधिकार दिए हैं, आईआईटी और आईआईएम संस्थानों में तथा पेट्रोल पंपों के आवंटन में भी ओबीसी को आरक्षण दिया है.

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ 500 सालों के इंतजार को खत्म किया और अगले ही दिन 23 जनवरी को उन्होंने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने का फैसला करके गरीबों के लिए एक अच्छे काम को पूरा किया.''

Advertisement

गृह मंत्री ने कहा कि ठाकुर ने प्रशासन और शिक्षा क्षेत्र में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए काम किया था और अब मोदी सरकार नई शिक्षा नीति के तहत स्थानीय भाषाओं को प्रोत्साहित कर रही है. उन्होंने कहा कि ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा करके प्रधानमंत्री ने करोड़ों गरीबों को सम्मान और न्याय दिया है.

Advertisement

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए गंभीरता से काम कर रही है. शाह ने कहा कि सरकार ने पिछले 10 वर्षों में तीन करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन दिए हैं, 10 करोड़ लोगों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए हैं, 14 करोड़ लोगों तक नल से जल पहुंचाया है और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दे रही है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Noida Sector 32 Dumping Yard Fire से मचा हड़कंप! कैसे लगी आग जिसे Fire Fighters नहीं कर पा रहे काबू
Topics mentioned in this article