मणिपुर के हालात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा की बुधवार की शाम को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बैठक की घोषणा की गई

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मणिपुर में हिंसा की घटनाओं को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा प्रभावित मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए 24 जून को नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. 

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया है कि, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 24 जून को अपराह्न तीन बजे नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है.''

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा की बुधवार की शाम को यहां गृह मंत्री से मुलाकात के बाद यह घोषणा की गई. शर्मा पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक भी हैं. शर्मा ने कुछ दिन पहले इंफाल का दौरा किया था और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी.

मेइती समुदाय की ओर से अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुईं हैं. हिंसा में अब तक करीब 120 लोगों की जान गई है और 3,000 से अधिक घायल हुए हैं.

अमित शाह ने भी पिछले महीने चार दिनों के लिए मणिपुर का दौरा किया था और राज्य में शांति कायम करने के अपने प्रयासों के तहत विभिन्न वर्ग के लोगों से मुलाकात की थी.

इससे पहले, मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा इलाके में बुधवार को एक पुलिया के पास खड़े एसयूवी वाहन में विस्फोट होने से तीन लोग हो गए. सूत्रों ने बताया कि गाड़ी के अंदर रखा बम संभवत: चालक के उतरकर वहां से हट जाने के बाद फटा, तीनों व्यक्ति उस वाहन के पास खड़े थे और विस्फोट की चपेट में आने से घायल हो गए.

Advertisement

उन्होंने बताया कि तीनों को बिष्णुपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack का गद्दार टीचर! | कौन है Mohammed Yusuf Kataria? | Top News | Breaking News