'अखिलेश जी, राम मंदिर का निर्माण कोई नहीं रोक सकता': अमित शाह का निशाना

अमित शाह ने कहा, "समाजवादी पार्टी सपना देख रही है कि वह उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में आएगी और वे राम जन्मभूमि पर चल रहे कार्यों को रोक देंगे. अखिलेश जी, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को कोई नहीं रोक सकता.'

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि सपा और बसपा जातिवादी दल हैं.
जालौन:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने रविवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सत्ता में वापस आने और राम जन्मभूमि में चल रहे निर्माण कार्यों को रोकने का सपना देख रहे हैं. अखिलेश यादव पर शाह ने जालौन के उरई में जन विश्वास यात्रा की जनसभा को संबोधित करते हुए निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, "समाजवादी पार्टी सपना देख रही है कि वह उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में आएगी और वे राम जन्मभूमि पर चल रहे कार्यों को रोक देंगे. अखिलेश जी, अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) के निर्माण को कोई नहीं रोक सकता.'

गृह मंत्री ने आगे आरोप लगाया कि सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जातिवादी दल हैं और सपा सरकार के तहत तीन 'P' थे- परिवारवाद, पक्षपात और पलायन.

अमित शाह का 'तूफानी' यूपी दौरा इसी सप्‍ताह से, 10 दिन में 21 सभाएं और तीन रोड शो करेंगे

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'योगी सरकार ने 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया है. हमारी सरकार ने केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना को फिर से शुरू किया है. हमने पांच साल में पांच एक्सप्रेसवे बनाए हैं. 70 साल में केवल 12 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन पांच साल में हमने 30 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया है. पहले 1,900 सीटें थीं, अब 3,800 हैं.'

Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को फोन कर पूछा COVID-पॉज़िटिव पत्नी डिंपल यादव और बेटी का हाल

बता दें, उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 403 सीटों वाली विधानसभा में से 312 सीटें हासिल की थीं, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) को 47 सीटें मिली थीं. बसपा को 19 और कांग्रेस केवल 7 सीटों पर ही जीतने में कामयाब रही.

Advertisement

महाराष्‍ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, पंचर टायर वाला ऑटो बताया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Diljit Dosanjh को Hania Amir के साथ काम करना पड़ा भारी, Film Sardaar Ji 3 जी भारत में नहीं हुई रिलीज
Topics mentioned in this article