Holi 2024 : यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर, भारतीय रेलवे चलाएगा 571 होली ट्रेनों सहित 1098 स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे की ओर से होली की भीड़ को कम करने के लिए लगभग 30 लाख यात्रियों की अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध कराई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय रेलवे ने करीब 30 लाख यात्रियों की अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध कराई है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

त्‍योहारों के मौके पर भारतीय ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ होती है. रंगों का त्‍योहार होली (Holi 2024) भी अपवाद नहीं है. ऐसे में भीड़ से निपटने और यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने हर बार की तरह इस बार भी विशेष व्‍यवस्‍थाएं की हैं. इसी के मद्देनजर रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा है कि होली के मौके पर 571 होली ट्रेनों सहित 1098 अतिरिक्‍त विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. साथ ही रेलवे की ओर से 30 लाख यात्रियों की अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध कराई गई है. होली से चार-पांच दिन पहले और चार-पांच दिन बाद तक ट्रेनों में काफी संख्‍या में लोगों की आवाजाही बनी रहती है. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव के मुताबिक, "इस त्योहार के सीजन में रेल यात्रियों के लिए ट्रेनों में लगभग 30 लाख अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके लिए 571 होली ट्रेनों सहित 1098 अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था की गई है. 24x7 इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है." 

होली पर ट्रेनों के संचालन में इजाफा 

होली पर पिछले साल 321 होली विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया था. हालांकि इस बार होली के मौके पर 571 होली विशेष सेवाओं की योजना है. इस तरह से पिछले साल के मुकाबले ट्रेन सेवाओं में 78% की वृद्धि देखने को मिली है. 

Advertisement

होली की व्यस्त अवधि के दौरान पिछले साल 720 विशेष ट्रेनों की तुलना में इस वर्ष 1098 विशेष ट्रेनें (ट्रेन ऑन डिमांड) उपलब्ध हैं  या पहले से ही चल रही हैं. इस तरह पिछले साल के मुकाबले इसमें 52 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल रही है. 

Advertisement

रोजाना औसतन 1400 ट्रेनों का संचालन 

भारतीय रेलवे की ओर से होली की भीड़ को कम करने के लिए लगभग 30 लाख यात्रियों की अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध कराई गई है. होली त्योहार के दौरान अंतिम समय की भीड़ या यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली, पटना आदि जैसे प्रमुख शहरों से अतिरिक्त 11 अनारक्षित रेक की योजना बनाई जा रही है. 

Advertisement

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, मध्‍य प्रदेश आदि में भीड़ को कम करने के लिए प्रतिदिन औसतन 1400 नियमित ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में शीर्ष स्तर पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी और भीड़ के प्रबंधन के लिए सुरक्षाकर्मियों की भी अतिरिक्‍त तैनाती की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* होली स्पेशल : भारतीय रेलवे ने इस बार चलाई 540 विशेष ट्रेनें, जानें- कौन से रूट्स पर चलेंगी
* खुले मैदान में लगा डाला AC, ठंड से कांपते यूजर्स ने ली मौज, कहा- बस इतना ही अमीर होना है
* ट्रेन के AC कोच में इधर-उधर घूम रहा था चूहा, यात्री ने VIDEO बनाकर की शिकायत, रेलवे ने तुरंत लिया संज्ञान

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article