बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम की खबर, गोंड़ा स्टेशन पर की गई जांच, नहीं मिली कोई संदिग्ध चीज

दिल्ली कंट्रोल रूम को बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में बम की खबर मिली थी. इसके बाद गोंडा के SP समेत सिविल पुलिस के 2 ASP, 1 CO समेत नगर कोतवाली पुलिस ट्रेन में डॉग स्क्वायड के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान RPF, GRP के जवान भी ट्रेन के सभी बोगियों में मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

फ्लाइट्स के बाद अब ट्रेन में बम होने की खबर आने लगी है. शुक्रवार को बिहार के दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिली. सूचना के बाद ऐहतिहातन ट्रेन को यूपी के गोंडा स्टेशन पर रोक दिया गया और ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली. बाद में बम वाली बात महज अफवाह निकली.

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कंट्रोल रूम को बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में बम की खबर मिली थी. इसके बाद गोंडा के SP समेत सिविल पुलिस के 2 ASP, 1 CO समेत नगर कोतवाली पुलिस ट्रेन में डॉग स्क्वायड के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान RPF, GRP के जवान भी ट्रेन के सभी बोगियों में मौजूद रहे. 

रेलवे से मिली जानकारी की अनुसार, ट्रेन गोंडा स्टेशन पर शाम 7:32 बजे आई और जांच के बाद इसे रात 9:45 बजे आगे रवाना किया गया. पुलिस और रेलवे पुलिस बम की फर्जी खबर देने वाले फोन नंबर को ट्रेस कर रही है.


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी