यूपी के मुरादाबाद से हिजबुल मुजाहिदीन का आंतकी उल्फत हुसैन गिरफ्तार, PoK में ली थी ट्रेनिंग

उत्तर प्रदेश के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड को बड़ी कामयाबी मिली है. हिजबुल मुजाहिदीन का आंतकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. इस आंतकी पर 25 हजार का इनाम था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गिरफ्तार आंतकी ने POK में ट्रेनिंग ले रखी है.
मुरादाबाद:

उत्तर प्रदेश एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन का आंतकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार उल्फत हुसैन कश्मीर के पुंछ का रहने वाला है और उसने POK में ट्रेनिंग ले रखी है. इस आंतकी पर 25 हजार का इनाम रखा गया था और साल 2002 से फरार चल रहा था. एटीएस ने कटघर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में इसे गिरफ्तार किया है. मुरादाबाद पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट कर उल्फत हुसैन की गिरफ्तारी की जानकारी दी और बताया कि आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने 18 वर्षों से फरार चल रहे हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी उल्फत हुसैन को किया गया गिरफ्तार. इसपर 25,000 रुपये का इनाम था.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बृहस्पतिवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का आतंकी लजर मसीह भी पकड़ा गया था. ये आंतकी महाकुंभ के दौरान अशांति फैलाकर भारत से फरार होना चाहता था. उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत इसे पकड़ा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal News: नक्सली साजिश नाकाम, 5 KG IED का LIVE धमाका | News Headquarter