चीन से जारी तनाव के बीच भारतीय जवानों के चीनियों को खदेड़ने का 2021 का VIDEO आया सामने

वीडियो में अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच भीषण झड़प दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

भारतीय सैनिकों को चीनी सैनिकों पर डंडे बरसाते देखा जा सकता है.

नई दिल्ली:

भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को हुई झड़प की केंद्र सरकार द्वारा पुष्टि के बाद पिछली झड़प का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो कब का है, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

वीडियो में अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच भीषण झड़प दिखाई दे रही है. हालांकि, सेना ने दृढ़ता से इनकार कर दिया कि यह वीडियो 9 दिसंबर की घटना का है.

माना जा रहा है कि यह घटना जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़पों के कुछ समय बाद की है. गलवान घाटी में हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और 40 से अधिक चीनी सैनिक मारे गए थे या घायल हो गए थे.

वीडियो में चीनी सैनिकों द्वारा जमीन हड़पने की जबरन कोशिश दिख रही है. भारतीय सैनिकों ने सीमा पार करने की कोशिश करने वाले चीनी सैनिकों का बहादुरी से मुकाबला किया और उन्हें जमकर पीटा.

भारतीय सैनिकों को चीनी सैनिकों पर डंडे बरसाते देखा जा सकता है. भारतीय जवानों ने चीनियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया.

Topics mentioned in this article