"लक्ष्य पर सटीक निशाना": भारत के नए गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर ने दागी ब्रह्मोस

नौसेना अधिकारियों ने कहा कि आईएनएस मोरमुगाओ नवीनतम गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक है, जिसने अपने पहले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल फायरिंग के दौरान 'बुल्स आई' को सफलतापूर्वक निशाना बनाया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
नई दिल्ली:

भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का रविवार को सफल परीक्षण किया. नौसेना के फ्रंटलाइन गाइडेड मिसाइल डस्ट्रायर आईएनएस मोरमुगाओ से यह परीक्षण किया गया. मिसाइल ने समुद्र में भारतीय नौसेना की मारक क्षमता साबित की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

नौसेना के एक अधिकारी ने कहा, "नवीनतम गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मोरमुगाओ ने अपने पहले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल फायरिंग के दौरान 'बुल आई' (लक्ष्य) को सफलतापूर्वक निशाना बनाया."

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल नौसेना की अग्रिम पंक्ति की मिसाइल है. इस मिसाइल परीक्षण ने समुद्र में नौसेना की शक्ति को एक बार फिर प्रदर्शित किया है.

नौसेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘स्वदेश विकसित जहाज और उसकी हथियार प्रणाली आत्मनिर्भरता का तथा समुद्र में नौसेना की शक्ति का एक और शानदार उदाहरण है.''

मिसाइल परीक्षण के स्थान के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड भारत-रूस का एक संयुक्त उद्यम है, जो सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल निर्मित करता है. यह मिसाइल, पनडुब्बी, जहाज और विमान या जमीनी ‘प्लेटफॉर्म' से दागी जा सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "बीजेपी ने धन बल का इस्तेमाल कर मुझे हराया" : कर्नाटक चुनाव परिणाम पर बोले जगदीश शेट्टार
* कर्नाटक का CM कौन? जवाब तलाशने के लिए सुशील कुमार शिंदे समेत 3 ऑब्जर्वर नियुक्त
* चुनावी जीत से कांग्रेस को अगले साल कर्नाटक में होने वाले राज्यसभा चुनाव में मिलेगी मदद

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic