"ऐतिहासिक भूल को सुधारा गया": बाबरी विध्वंस पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बताया कि कैसे वह आक्रांताओं के इतिहास के चिन्हों को मिटाने वाली इस मुहिम का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि जब इस ऐतिहासिक भूल को सुधारा गया तो वह वहां मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को वह घटनास्थल पर मौजूद थे. (फाइल) 
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने रविवार को कहा कि विदेशी हमलावरों ने राम मंदिर को विध्वंस के लिए इसलिए चुना था कि क्योंकि उन्हें पता था कि यहां भारत की आत्मा बसती थी. दिल्ली में श्री राम जन्म भूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान के कार्यक्रम में जावड़ेकर ने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद (Babri Mosque) को गिराते हुए 6 दिसंबर 1992 को ऐतिहासिक भूल को सुधारा गया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जब बाबर जैसे विदेशी आक्रांता भारत आए थे, तो उन्होंने क्यों राम मंदिर को तोड़ने के लिए चुना. क्योंकि उन्हें पता था कि राम मंदिर में भारत की आत्मा बसती है. उन्होंने वहां पर एक विवादित ढांचा खड़ा किया, जो मस्जिद नहीं थी. ऐसी जगह जहां इबादत नहीं की जाती, वो मस्जिद नहीं हो सकती. लेकिन छह दिसंबर 1992 को इस भूल को सुधार लिया गया.

जावड़ेकर ने बताया, "छह दिसंबर 1992 को जब इतिहास रचा जा रहा था को मैं उसका साक्षी था, उस वक्त मैं भारतीय जनता युवा मोर्चा में काम करता था. मैं अयोध्या में कारसेवक बनकर गया था. लाखों कारसेवक उस वक्त वहां मौजूद थे. उस रात के पहले हम उस परिसर में सोए थे और उन तीन गुंबदों को देख सकते थे. अगले दिन देश ने देखा कि कैसे इतिहास में हुई गलती को सुधारा गया."

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई टेंशन! किसने कितने बागी मनाए? | Election 2024
Topics mentioned in this article