टीएमसी विधायक ''चायवाला'' बनकर पीएम मोदी पर निशाना साधा

तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा ने चाय के एक कप की कीमत 15 लाख रुपये बताई, कहा- सभी के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा होने का वादा अभी बाकी है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा (फाइल फोटो).
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा ने रविवार को एक चायवाले की भूमिका निभाई और प्रतीकात्मक रूप से एक कप की कीमत 15 लाख रुपये बताई. राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री, मित्रा ने इसके जरिए तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के उन आरोपों की ओर इशारा किया कि नरेंद्र मोदी के 2014 के चुनावी वादे में हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा होने का वादा अभी बाकी है.

कामरहाटी विधायक ने कहा कि उन्होंने कोलकाता के भवानीपुर इलाके में एक कार्यक्रम में इकट्ठे हुए लोगों को मुफ्त में चाय की पेशकश की, लेकिन पैसे देने के इच्छुक लोगों के लिए एक कप की कीमत 15 लाख रुपये रखी गई, विशेष रूप से ''मोदी जी के करीबी लोगों के लिए.''

हाथ में केतली थामे मित्रा ने कहा, "यह एक विशेष चाय है. मुझे आशा है कि यह मोदीजी द्वारा बनाई गई चाय के स्वाद से मेल खाती है, जब वे रेलवे स्टेशनों पर चाय बेचते थे, जैसा कि उनके द्वारा दावा किया गया. मैं इसे मुफ्त में दे रहा हूं. लेकिन अगर आप मुझसे कीमत पूछते हैं, तो इसकी कीमत 15 लाख रुपये है, जिसका उन्होंने हर भारतीय से वादा किया था."

मित्रा ने पूर्व में ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में बैलगाड़ी की सवारी की थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi का भाई Anmol Bishnoi दहशत का नया नाम, जिसपर NIA ने रखा लाखों का इनाम
Topics mentioned in this article