बारिश, तेज आंधी... हिमाचल में बदलने वाला है मौसम, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश का मौसम आज से करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि यह बदलाव 4 अक्टूबर से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुरू हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति के लिए ऑरेंज अलर्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हिमाचल प्रदेश में 4 से 8 अक्टूबर के बीच भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी की संभावना जताई गई है.
  • मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण चार अक्टूबर से मौसम में भारी बदलाव शुरू होगा.
  • 6 अक्टूबर को सात पर्वतीय जिलों में बेहद भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के निवासियों और पर्यटकों को अगले सप्ताह मौसम के बड़े बदलाव के लिए तैयार रहना होगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की चेतावनी के अनुसार, 4 से 8 अक्टूबर के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का अनुमान है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि यह बदलाव 4 अक्टूबर से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुरू हो रहा है.  

मौसम में यह उथल-पुथल 6 अक्टूबर को अपने चरम पर पहुंचने की संभावना है. इस दिन सात पर्वतीय जिलों- चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है बेहद भारी बारिश. अन्‍य जिलों में भी एहतियात के तौर पर येलो अलर्ट जारी रहेगा. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी गति से हवाएं चलने का भी अनुमान है.

हिमाचल में क्‍यों पलटी मारेगा मौसम?

मौसम विभाग ने बताया है कि यह बदलाव 4 अक्टूबर से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुरू हो रहा है. 
4 अक्टूबर: विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही भारी बारिश और ओलावृष्टि की शुरुआत संभव है.
5 अक्टूबर: राज्य के 10 जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी, जिसमें कई स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी आशंका है.
6 अक्टूबर: सबसे अधिक प्रभाव, जिसमें 10 जिलों में येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा.
7 और 8 अक्टूबर: इन दिनों भी कुछ इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

मौसम की करवट से बढ़ेगी ठंड

पिछले दिनों रोहड़ू में भारी बारिश और शिमला में बादलों की मौजूदगी ने आगामी बदलाव का पूर्वाभास दिया है. अगले 2-3 दिनों तक दिन और रात के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. हालांकि, तूफानी मौसम के गुजर जाने के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की महत्वपूर्ण गिरावट आने की संभावना है, जो ठंड बढ़ने का संकेत है. टूरिस्टों और स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे इस अवधि के दौरान अपनी यात्रा की योजनाएं न बनाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: Maulana Tauqeer Raza के करीबियों पर फिर होगा Bulldozer Action? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article