हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से छह लोग घायल, घर क्षतिग्रस्त

 डीईओसी ने कहा, ''घटना में करीब 12 घर क्षतिग्रस्त हो गए और छह लोग घायल हुए हैं.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो
कुल्लू:

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बृहस्पतिवार को बादल फटने से छह लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस घटना में कम से कम 10 घर क्षतिग्रस्त हो गए. कुल्लू के जिला आपातकालीन अभियान केंद्र (डीईओसी) ने कहा, 'अनी अनुमंडल के निरमंड तहसील के चनैघड़ में बादल फटने की घटना हुई है. डीईओसी ने कहा, ''घटना में करीब 12 घर क्षतिग्रस्त हो गए और छह लोग घायल हुए हैं.''

ये भी पढ़ें-

राज्यसभा से तीन और विपक्षी सांसद निलंबित, अब तक कुल 27 सांसद हो चुके निलंबित
कांग्रेस नेता की 'राष्ट्रपत्नी' वाली टिप्पणी परहंगामा, सोनिया गांधी ने कहा - "वह माफी मांग चुके हैं..."
"हम सभी के लिए अपमान...." : बंगाल के मंत्री के 'करीबी' के घर से करोड़ों रु. मिलने पर TMC के प्रवक्ता

ये भी देखें-अधीर रंजन चौधरी के बयान पर दोनों सदनों में बीजेपी का हंगामा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RS-28 Sarmat Missile: 15 Nuclear Bomb एक साथ गिराने की ताकत, इस देश के पास विनाश का बटन | Satan 2
Topics mentioned in this article