देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी के बीच तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. सरकार की ओर से लगातार लोगों से एहतियात बरतने और टूरिस्ट क्षेत्रों तथा बाजारों में भीड़ नहीं लगाने एवं कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में बाजारों और हिल स्टेशनों पर बिना मास्क लगाए घूमती भीड़ को लेकर चिंता जताई थी. हालांकि, लगातार दी जा रही चेतावनियों के बावजूद शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ जुट रही है. ताजा तस्वीर शिमला के रिज इलाके की है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के शिमला के रिज इलाके में शनिवार को बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी. लोगों की बढ़ती भीड़ के बीच शिमला के डिप्टी कमिश्नर ने कहा, "शिमला के रिज और माल रोड में केवल सीमित संख्या में पर्यटकों और लोगों को प्रवेश करने की अनुमति होगी. केवल सीनियर सिटीजन्स को ही बेंच पर बैठने की इजाजत होगी. अगर यहां बड़ी संख्या में लोग हुए तो उनसे भीड़ से बाहर निकलने का अनुरोध किया जाएगा."
पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि पहाड़ी इलाकों में, मार्केट में बिना मास्क पहने, बिना प्रोटोकॉल पर अमल किए बिना भारी भीड़ का उमड़ना चिंता का विषय है. यह ठीक नहीं है. कोरोना लहर को आने से कैसे रोका जाए इस पर ध्यान देना जरूरी है. वायरस अपने आप नहीं आता. कोई जाकर ले आए तो आता है. कोरोना प्रोटोकॉल के पालन पर हमें कंप्रोमाइज नहीं करना है. एक्सपर्ट भी बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि असावधानी, लापरवाही और भीड़भाड़ ऐसे कारणों से कोरोना संक्रमण में भारी उछाल आ सकता है.